KPI Green Energy Stock Price: इस हफ्ते केपीआई ग्रीन एनर्जी के स्टॉक के प्रदर्शन पर सबकी निगाह रहेगी। कंपनी को लेकर एक बड़ी खबर आई है। केपीआई ग्रीन एनर्जी की सब्सिडियरी कंपनी सन ड्रॉप्स के शेयरों को प्राइवेट निवेशक को अलॉट किए जाने की मंजूरी मिल गई है। बता दें, कंपनी के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है।
कंपनी ने दी जानकारी में बताया कि सब्सिडियरी कंपनी सन ड्रॉप्स एनर्जिया प्राइवेट लिमिटेड के 10,66,098 शेयरों को डॉ फारुक जी पटेल को प्राइवेट प्लेसमेंट बेसिस पर अलॉट कर दिया गया है। यह प्रस्तावित शेयर सन ड्रॉप्स के 16.62 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी गई है।
शेयरों का होगा बंटवारा
कंपनी के शेयरों का 2 हिस्सों में बंटवारा होने जा रहा है। 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 2 टुकड़ों में बांटा जाएगा। यह पहली बार शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। बता दें, रिकॉर्ड डेट का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
कंपनी 2 बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी
केपीआई ग्रीन एनर्जी ने 2 बार बोनस शेयर दिया है। पहली बार कंपनी 18 जनवरी 2023 को एक्स बोनस स्टॉक ट्रे़ड कर चुकी है। तब योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 1 शेयर बोनस दिया था। वहीं, दूसरी बार कंपनी 15 फरवरी 2024 को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 2 बोनस शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था।
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन
बीएसई में शुक्रवार को केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 3.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 1824.70 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 10.999.77 करोड़ रुपये का है। कंपनी के शेयर 52 वीक लो लेवल 355.61 रुपये है। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में 413 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।