Uncategorized

₹1800 पर जाने वाला है यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- अभी भूल कर भी न बेचें, देगा बड़ा मुनाफा…खरीद लो

 

Stock To Buy: चुनाव 2024 के नतीजे पर बड़ी गिरावट के दो दिन बाद शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। बीएसई सेंसेक्स 2.16% की उछाल के साथ 76,693 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 50 2.05% की छलांग के साथ 23,290 अंक को पार कर गया। शेयर बाजार की नई ऊंचाई के मौके पर दिग्गज निवेशक संजीव भसीन एक शेयर पर बुलिश बने हुए हैं। उन्होंने निवेशकों से कहा कि वे इस स्टॉक को बेचने के बारे में अभी न सोचें क्योंकि इससे अभी उन्हें जबरदस्त फायदा होने वाला है। इस शेयर का नाम बाटा इंडिया है।

क्या है डिटेल

ईटी नाउ स्वदेश के साथ बातचीत में संजीव भसीन बाटा इंडिया के स्टॉक (Bata India share price target) को लेकर उत्साहित नजर आए। भसीन ने निवेशकों को किया, “बाटा इंडिया के शेयरों को 1800 रुपये के टारगेट प्राइस से पहले बेचने के बारे में न सोचें।” उन्होंने कहा कि उन्हें गिरावट पर बाटा इंडिया के शेयरों को खरीदने के बारे में सोचना चाहिए। भसीन ने अपनी बातचीत में कहा, “यह एक ब्रांड स्टॉक है।” बता दें कि 07 जून को बीएसई पर बाटा इंडिया का शेयर 0.72% की बढ़त के साथ 1466.45 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि पिछले दिन गुरुवार को यह 1455.95 रुपये पर बंद हुआ था। बाटा इंडिया का मार्केट कैप 18,847 करोड़ रुपये है। स्टॉक की 52-सप्ताह का 52 वीक हाई 1,770.10 रुपये और 52 वीक का लो 1,269 रुपये है।

ये भी हैं भसीन के पसंदीदा शेयर

भसीन ने निवेशकों को अशोक लीलैंड, ल्यूपिन और इंडियाबुल्स रियल एस्टेट सहित तीन अन्य शेयरों की खरीदारी की सिफारिश की है। अशोक लीलैंड के लिए उन्होंने 213 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 245 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। भसीन कहते हैं, “निवेशकों को ल्यूपिन शेयरों के लिए 1570 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ 1725 रुपये का टारगेट रखना चाहिए।” इंडियाबुल्स रियल एस्टेट के लिए टारगेट प्राइस 155 रुपये प्रति शेयर और स्टॉप लॉस 122 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top