Uncategorized

सुस्त पड़ा था इंफोसिस का शेयर, अचानक खरीदने की लूट, एक्सपर्ट बोले- बढ़ेगा भाव

 

Infosys share price: देश की दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस लिमिटेड के शेयरों में शुक्रवार को तूफानी तेजी देखने को मिली। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर 4.35 प्रतिशत चढ़कर 1539 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के अंत में शेयर 4.13% बढ़कर 1533.35 रुपये पर बंद हुआ। शेयर के 52 हफ्ते का हाई 1,731 रुपये है। यह भाव फरवरी 2024 में था। जून 2023 में शेयर की कीमत 1,262.30 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

शेयर पर एक्सपर्ट की राय

बिजनेस टुडे की खबर के मुताबिक इंफोसिस लिमिटेड के शेयर पर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज प्रभुदास लीलाधर के तकनीकी अनुसंधान विश्लेषक शिजू कूथुपालक्कल ने कहा- यह शेयर लंबे समय से कमजोर प्रदर्शन कर रहा है। हमें उम्मीद है कि यह शेयर आने वाले दिनों में 1585 रुपये के टारगेट तक पहुंच जाएगा और सपोर्ट 1480 रुपये के करीब बना रहेगा।

आनंद राठी शेयर्स और स्टॉक ब्रोकर्स के अधिकारी जिगर एस पटेल ने कहा कि शेयर को सपोर्ट 1,500 रुपये पर मिलेगा। शेयर पर ब्रेकआउट 1,550 रुपये पर होगा। एक महीने के लिए ट्रेडिंग रेंज 1475 रुपये से 1600 रुपये के बीच होगा। रेलिगेयर ब्रोकिंग के रवि सिंह ने कहा कि 1580 रुपये के टारगेट के लिए इंफोसिस के शेयर खरीदने पर विचार किया जा सकता है। इसके लिए स्टॉप लॉस 1490 रुपये पर रखने की सलाह दी जाती है।

इंफोसिस के तिमाही नतीजे

मार्च तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 30 प्रतिशत उछलकर 7,969 करोड़ रुपये हो गया। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 6,128 करोड़ रुपये रहा था। तिमाही में कंपनी का राजस्व 1.3 प्रतिशत बढ़कर 37,923 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 37,441 करोड़ रुपये था। इसके साथ ही इंफोसिस ने कहा कि स्थिर विनिमय दर के आधार पर उसे चालू वित्त वर्ष 2024-25 में राजस्व में 1-3 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है। वहीं परिचालन मार्जिन 20 से 22 प्रतिशत रहने की संभावना है। कंपनी ने बीती तिमाही में 20.1 प्रतिशत का परिचालन मार्जिन दर्ज किया जबकि समूचे वित्त वर्ष 2023-24 में यह 20.7 प्रतिशत रहा।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top