Atlantaa ltd stock return: बाजार में तूफानी तेजी के बीच कुछ पेनी शेयर भी रॉकेट की तरह बढ़ रहे हैं। ऐसा ही एक शेयर अटलांटा लिमिटेड का है। इस शेयर में शुक्रवार को 2% का अपर सर्किट लग गया। ट्रेडिंग के दौरान शेयर की कीमत 36.72 रुपये तक गई थी। 3 जून को शेयर 38.50 रुपये के भाव तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। जून 2023 में शेयर की कीमत 12.40 तक गिर गई। यह अटलांटा लिमिटेड शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
अटलांटा लिमिटेड के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 72.18 फीसदी की है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास कंपनी के 27.82 फीसदी शेयर हैं। प्रमोटर्स में रिकीन बीबीरोट के पास 24.63 फीसदी हिस्सेदारी या 2,00,74,165 शेयर हैं। वहीं, भावना राझू के पास 20.61 फीसदी हिस्सेदारी या 1,67,99,413 शेयर हैं।
कैसे रहे तिमाही नतीजे
मार्च तिमाही में अटलांटा लिमिटेड ने 91 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जो कि साल-दर-साल आधार पर 2261 प्रतिशत की वृद्धि को दिखाता है। कंपनी ने 224 करोड़ रुपये का प्रॉफिट भी कमाया है। कंपनी के वार्षिक प्रदर्शन पर ध्यान दें तो इसने 133 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया, जबकि वित्त वर्ष 2023 में यह 52 करोड़ रुपये था। यह सालाना आधार पर 157 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दिखाता है। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का प्रॉफिट 32 करोड़ रुपये के घाटे की तुलना में 539 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने लगातार 6 साल के घाटे के बाद पहली बार मुनाफा कमाया है।
कब दिया कितना रिटर्न
अटलांटा लिमिटेड के बीएसई पर सेंसेक्स के मुकाबले रिटर्न की बात करें तो तीन महीने में 70 फीसदी बढ़ा है। एक साल की अवधि का रिटर्न करीब 180 फीसदी का रहा। तीन साल में निवेशकों को करीब 240 फीसदी का रिटर्न मिला।