Uncategorized

वीकेंड में Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, सोमवार को शेयर पर रखें नजर, 1 साल में 183% रिटर्न

 

Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड  (RAILTEL) ने बड़ी जानकारी दी है. वीकेंड में Railway PSU को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसे नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर सर्विसेज इनकॉरपोरेटेड से 81.45 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 180 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. 7 जून को रेलवे पीएसयू का शेयर 378.70  के स्तर पर बंद हुआ.

RAILTEL Order Details

रेलवे पीएसयू RAILTEL ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसे National Informatics Centre Services Incorporated से 81,45,64,548 रुपये का ऑर्डर मिला है. यह  ऑर्डर ICT इंफ्रा के लिए है. ऑर्डर के तहत आईसीटी इंफ्रास्ट्रक्च की सप्लाई, इंस्टॉलेशन, कंफ्युग्रेशन, कमीशनिंग और एंटिग्रेशन और SLA के अनुपालन में आईसीटी इंफ्रा का संचालन और रखरखाव करना है. RAILTEL ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस काम को 31 अगस्त 2024 तक पूरा किया जाना है.

सालभर में दिया 180% से ज्यादा रिटर्न

RAILTEL स्टॉक रिटर्न की बात करें तो पिछले एक साल में निवेशकों को 183 फीसदी और 6 महीने में 32 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का 52 वीक हाई 491.15 और 52 वीक लो 123.05 है. कंपनी का मार्केट कैप 12,153.94 करोड़ रुपये है. पिछले 2 साल में स्टॉक का रिटर्न 283 फीसदी है.

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top