आईटी कंपनी Mphasis में BCP Topco IX Pte ब्लॉक डील के जरिए 10.6 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच सकती है। CNBC-TV18 को सोर्सेज से मिली जानकारी के मुताबिक, हिस्सेदारी की बिक्री 2,350 रुपये प्रति शेयर के बेस प्राइज पर होगी। ट्रांजेक्शन का बेस साइज 4,700 करोड़ रुपये रह सकता है। अपसाइज ऑप्शन से बिक्री 15.1 प्रतिशत हिस्सेदारी तक बढ़ सकती है, जिससे सौदे का कुल संभावित मूल्य 6,697 करोड़ रुपये हो सकता है।
इस ब्लॉक डील में शामिल शेयरों के लिए 180 दिनों की लॉक-इन अवधि शामिल है। BCP Topco सिंगापुर में इनकॉरपोरेट एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है और दिग्गज प्राइवेट इक्विटी कंपनी ब्लैकस्टोन से जुड़ी हुई है।
कैसी है Mphasis की वित्तीय स्थिति
Mphasis का वित्त वर्ष 2024 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध लाभ 2.98% की गिरावट के साथ 393.2 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 405.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था। Mphasis का ऑपरेशंस से कंसोलिडेटेड रेवेन्यू मार्च 2024 तिमाही के दौरान मामूली रूप से बढ़कर 3142 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 3,361.2 करोड़ रुपये था।