Unishire Urban Infra share: सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया। इस माहौल के बीच कुछ पेनी शेयरों में भी तूफानी तेजी देखने को मिली। ऐसा ही एक शेयर- यूनिशायर अर्बन इंफ्रा है। बीते कारोबारी दिन 2.05 रुपये पर बंद रहने के बाद यह शेयर शुक्रवार को 10% उछाल के साथ 2.25 रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान शेयर में अपर सर्किट लगा। 23 जनवरी 2024 को यह शेयर 6.49 रुपये तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। जून 2023 में यह शेयर 1.28 रुपये पर बंद हुआ था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो लेवल है।
शेयरहोल्डिंग पैटर्न की डिटेल
यूनिशायर अर्बन इंफ्रा के शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो 9.36 फीसदी हिस्सेदारी प्रमोटर्स के पास है। पब्लिक शेयरहोल्डर के पास कंपनी की 90.64 फीसदी की हिस्सेदारी है। कंपनी के प्रमोटर्स में विनय कृति मेहता के पास 9,49,700 शेयर या 3.90 फीसदी की हिस्सेदारी है। प्रतीक कृति मेहता के पास 8,00,700 शेयर या 3.29 फीसदी की हिस्सेदारी है। वहीं, कृति कांतिलाल मेहता के पास 2.17 फीसदी हिस्सेदारी या 5,28,900 शेयर हैं।
कब दिया कितना रिटर्न
यूनिशायर अर्बन इंफ्रा के शेयर ने लॉन्ग टर्म में निगेटिव रिटर्न दिया है। 10 साल की अवधि में शेयर का रिटर्न निगेटिव में 88 फीसदी का रहा है। हालांकि, एक साल की अवधि में शेयर का रिटर्न पॉजिटिव में 78 फीसदी था। शेयर ने साल-दर-दिन की अवधि में 40 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया।
शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी
शेयर बाजार ने शुक्रवार को ऐतिहासिक तेजी देखी। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1618.85 अंक अर्थात 2.16 प्रतिशत की छलांग लगाकर सार्वकालिक उच्चतम स्तर 76,693.36 अंक पर पहुंच गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 468.75 अंक यानी 2.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 23,290 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।