Adani Ports Share Price: अदाणी पोर्ट्स के शेयरों में 7 जून को 2 प्रतिशत तक की तेजी आई। कंपनी को कोलकाता में श्याम प्रसाद मुखर्जी पेार्ट पर कंटेनर फैसिलिटी के ऑपरेशन और मेंटीनेंस (O&M) के लिए लेटर ऑफ इंटेंट मिला है। कंपनी को कॉम्पिटीटिव बिडिंग प्रोसेज के जरिए 5 साल का O&M कॉन्ट्रैक्ट मिला है। शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा गया कि अदाणी पोर्ट्स को अब नए मिले O&M कॉन्ट्रैक्ट के तहत लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस मिलने के 7 महीनों के अंदर कार्गो हैंडलिंग इक्विपमेंट डिप्लॉय करने होंगे।
बीएसई पर अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन का शेयर सुबह बढ़त के साथ 1359.95 रुपये पर खुला। इसके बाद यह अपने पिछले बंद भाव से 2 प्रतिशत तक उछला और 1381 रुपये के हाई तक गया। शेयर का 52 सप्ताह का उच्च स्तर 1,607.95 रुपये और निचला स्तर 702.85 रुपये है।
अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन में मार्च 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 65.89 प्रतिशत हिस्सेदारी और पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास 34.11 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।