एक छोटी कंपनी टीबीआई कॉर्न लिमिटेड की शेयर बाजार में जबरदस्त एंट्री हुई है। टीबीआई कॉर्न लिमिटेड के शेयर 110.64 पर्सेंट के फायदे के साथ 198 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 94 रुपये था। टीबीआई कॉर्न लिमिटेड (TBI Corn Limited) का आईपीओ 31 मई 2024 को ओपन हुआ था। टीबीआई कॉर्न लिमिटेड का आईपीओ 4 जून 2024 तक खुला था। टीबीआई कॉर्न लिमिटेड के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 44.94 करोड़ रुपये का था।
शानदार लिस्टिंग के बाद लगा अपर सर्किट
जबरदस्त लिस्टिंग के ठीक बाद टीबीआई कॉर्न लिमिटेड (TBI Corn Limited) के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 207.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। टीबीआई कॉर्न लिमिटेड के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 76.65 पर्सेंट थी, जो कि अब 57.71 पर्सेंट रह गई है। टीबीआई कॉर्न लिमिटेड की शुरुआत साल 2000 में हुई थी। कंपनी, कॉर्न मील ग्रिट्स की मैन्युफैक्चरर और एक्सपोर्टर है। टीबीआई कॉर्न लिमिटेड दुबई, ओमान, जॉर्डन, दक्षिण अफ्रीका और वियतनाम जैसे देशों को अपने प्रॉडक्ट्स का एक्सपोर्ट करती है। आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कंपनी मौजूदा यूनिट के एक्सपैंशन, वर्किंग कैपिटल रिक्वायरमेंट्स को पूरा करने और जनरल कॉरपोरेट पर्पज में करेगी।
IPO पर लगा 231 गुना से ज्यादा दांव
टीबीआई कॉर्न लिमिटेड का आईपीओ (TBI Corn Limited IPO) टोटल 231.21 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 523.29 गुना सब्सक्राइब हुआ है। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 516.50 गुना दांव लगा है। कंपनी के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का कोटा 81.41 गुना सब्सक्राइब हुआ है। टीबीआई कॉर्न लिमिटेड के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 1200 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को 112800 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है।