Global market : दो दिनों की बंपर तेजी के बाद आज बाजार की सुस्त शुरूआत के संकेत मिल रहे हैं। गिफ्ट निफ्टी में मामूली तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। एशियाई बाजारों में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। इधर नॉन फॉर्म पेरोल आकंड़ों से पहले अमेरिकी बाजार कल बिल्कुल फ्लैट बंद हुए। डाओ जोन्स 79 अंक चढ़कर बंद हुआ था। वहीं, नैस्डेक और S&P500 इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए थे। मई में चीन का एक्सपोर्ट 6 फीसदी बढ़ने की उम्मीद है। इस बीच ECB ने 5 साल बाद ब्याज दरें घटाई हैं। बाजार को US में दरें घटने की उम्मीद हैं।
यूएस फेड 12 जून को ब्याज दरों पर फैसला लेगा। BoC अगले महीने ब्याज दरों पर फैसला लेगा। आज US के नॉन फार्म पेरोल के आंकड़े आएंगे। US के बेरोजगारी के आंकड़े आज ही आएंगे। अमेरिका की बॉन्ड यील्ड पर नजर डालें तो 30 साल की बॉन्ड यील्ड 4.45 फीसदी पर है। 10 साल की बॉन्ड यील्ड 4.30 फीसदी पर। 5 साल की बॉन्ड यील्ड 4.31 फीसदी पर और 2 साल की बॉन्ड यील्ड 4.73 फीसदी पर आ गई है।
यूरोप में घटी दरें
यूरोप में ECB ने की दरों में 5 साल बाद कटौती की है। ECB ने दरों में 0.25 फीसदी की कटौती की है। ECB ने दरें 4 फीसदी से घटाकर 3.75 फीसदी कर दी है। ECB ने 2019 के बाद दरें घटाई है। यूरोप में नई दरें की बात करें तो रिफाइनेंस दर 4.25 फीसदी, डिपॉजिट दर 3.75 फीसदी और मार्जिनल लेंडिंग फैसिलिटी दर 4.50 फीसदी हो गई है।
रिकवरी मोड में क्रूड
कच्चा तेल रिकवरी के मोड में है। कच्चे तेल का भाव एक दिन 2 फीसदी चढ़ा है। ब्रेंट का भाव 80 डॉलर के पार निकल गया है। WTI का भाव 76 डॉलर के करीब पहुंच गया है। यूरोप में दरें घटने से कीमतों को सपोर्ट मिला है। 69 फीसदी लोगों को सितंबर में US में दरें घटने की उम्मीद है।
बढ़ी चांदी की चमक
इंटरनेशनल मार्केट में चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल आया है। इसमें एक दिन में 4.50 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है। COMEX पर चांदी के भाव 31.50 डॉलर प्रति औस के पार निकल गए हैं।
एशिया में मिलाजुला कारोबार
आज एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रही है। गिफ्ट निफ्टी 2 अंकों की मामूली बढ़त दिखा रहा है। वहीं, निक्केई करीब 0.33 फीसदी की गिरावट के साथ 38,576.40 के आसपास दिख रहा है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स में 0.30 फीसदी की तेजी नजर आ रही है। जबकि ताइवान का बाजार 0.09 फीसदी की कमजोरी के साथ 21,891.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। जबकि हैंगसेंग 0.29 फीसदी की तेजी के साथ 18,520.52 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, कोस्पी में 0.86 फीसदी की मजबूती दिख रही है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.31 फीसदी की तेजी के साथ 3,059.53 के स्तर पर दिख रहा है।