Stock Market Opening Bell: पीएम मोदी की अगुवाई में एक बार फिर केंद्र में बीजेपी के अगुवाई वाली एनडीए सरकार बनने जा रही है। इसका जश्न मार्केट भी मना रहा है। वैश्विक मार्केट से मजबूत संकेतों के बीच घरेलू इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) दोनों ही उछल गए। फार्मा और एफएमसीजी को छोड़ निफ्टी के सभी सेक्टर्स के इंडेक्स ग्रीन हैं। ओवरऑल बात करें तो बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया यानी निवेशकों की दौलत 4.17 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई।
बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) फिलहाल 365.54 प्वाइंट्स यानी 0.49 फीसदी की तेजी के साथ 74,747.78 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 95.05 प्वाइंट्स यानी 0.42 फीसदी के उछाल के साथ 22,715.40 पर है। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स 74,382.24 और निफ्टी 22,620.35 पर बंद हुआ था।
निवेशकों की दौलत में 4.17 लाख करोड़ रुपये का उछाल
एक कारोबारी दिन पहले यानी 5 जून 2024 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 4,08,06,552.32 करोड़ रुपये था। आज यानी 6 जून 2024 को मार्केट खुलते ही यह 3,98,81,024.01 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी 4,17,342.58 करोड़ रुपये बढ़ गई है।