भारतीय शेयर बाजार 4 जून को भारी गिरावट की शिकार हुआ। बेंचमार्क इंडेक्सों में मार्च 2020 के बाद की सबसे बड़ी एक दिन की गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स कल 5.7 फीसदी नीचे बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 5.9 फीसदी लुढ़क गया था। मिड और स्मॉल-कैप इंडेक्स भी गिरे थे। निफ्टी मिडकैप 150 इंडेक्स और निफ्टी स्मॉलकैप 250 इंडेक्स 7.1 फीसदी और 7.5 फीसदी नीचे बंद हुए थे। इक्विटी म्यूचुअल फंड में गिरावट देखने को मिली थी। यहां उन प्रमुख इक्विटी कटेगरी की स्कीमों की सूची दी गई है, जिनमें 4 जून को सबसे बड़ी एक दिवसीय गिरावट देखने को मिली :
लार्ज कैप फंड्स : इस कटेगरी में औसतन 6.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली
मिडकैप फंड्स : इस कटेगरी में औसतन 6.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली
स्मॉल कैप फंड्स : इस कटेगरी में औसतन 6.1 फीसदी की गिरावट देखने को मिली
फ्लेक्सी कैप फंड्स : इस कटेगरी में औसतन 6.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली
बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज फंड : इस कटेगरी में औसतन 7.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली
कंजम्प्शन फंड : इस कटेगरी में औसतन 1.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली
इफ्रास्ट्रक्चर फंड : इस कटेगरी में औसतन 9.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली
फॉर्मा और हेल्थकेयर फंड : इस कटेगरी में औसतन 1.9 फीसदी की गिरावट देखने को मिली
टेक्नोलॉजी फंड : इस कटेगरी में औसतन 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली
पीएसयू फंड : इस कटेगरी में औसतन 14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली