Markets

Gainers & Losers : बाजार में दिखी जोरदार रिकवरी, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल

Gainers & Losers:5 जून को सेंसेक्स और निफ्टी 3.2 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए। पिछले कारोबारी सत्र में दोनों बेंचमार्क में लगभग 6 फीसदी की गिरावट के बाद आज बाजार में वैल्यू बाइंग देखने को मिली जिसके चलते संसेक्स-निफ्टी भारी बढ़त लेकर बंद हुए हैं।। निफ्टी में इस तेदी नेतृत्व बैंक, ऑटोमोबाइल और FMCG शेयरों ने किया। कारोबारी सत्र के अंत में सेंसेक्स 2,303 अंक या 3.2 फीसदी बढ़कर 74,382 पर और निफ्टी 50 इंडेक्स 689 अंक बढ़कर 22,573 पर बंद हुआ। आज लगभग 2,321 शेयरों में तेजी आई, 1,031 शेयरों में गिरावट रही और 76 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा हलचल रही।

Amara Raja Energy & Mobility | CMP: Rs 1,217 | तेलुगू देशम पार्टी से जुड़ी कंपनी अमारा राजा एनर्जी में 13 फीसदी तक की तेजी आई। यह तेज उछाल उन खबरों के बाद आया जिनमें कहा गया है कि टीडीपी हेड चंद्रबाबू नायडू चुनाव में भारी जीत और भाजपा के साथ गठबंधन के बाद आंध्र प्रदेश के सीएम बनने वाले हैं। कंपनी के एमडी गल्ला जयदेव टीडीपी संसदीय दल के पूर्व नेता हैं।

PSU stocks | निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट जारी रही। कोचीन शिपयार्ड, भारत डायनेमिक्स और दूसरे पीएसयू के शेयरों में पिछले सत्र में भारी गिरावट के बाद आज भी 10 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई। पीएसयू को कमजोर जनादेश का सामना करना पड़ रहा है।

Angel One | CMP: Rs 2,325 per share | इस ब्रोकिंग फर्म के शेयरों में 5 जून को 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कंपनी ने मजबूत मासिक बिजनेस अपडेट ने स्टॉक में जोश भर दिया। मई 2024 में ब्रोकिंग फर्म का क्लाइंट बेस साल-दर-साल (YoY) 63.3 फीसदी बढ़कर 14.5 मिलियन से 23.8 मिलियन हो गया है।

GPT Infraprojects | CMP: Rs 240 | आज जीपीटी इंफ्रा के शेयरों में चार फीसदी से ज्यादा की तेजी आई। कंपनी को रेल विकास निगम से 547 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। कंपनी के लिए कुल ऑर्डर बुक 3,646 करोड़ रुपये हो गई है। वित्त वर्ष 2025 के लिए कुल ऑर्डर की मात्रा 674 करोड़ रुपये है।

FMCG Stocks | एनडीए को मिले कंजोर जनादेश के बाद निवेशकों का रुझान डिफेंसिव शेयरों की ओर बढ़ गया है। ऐसे में डिफेंसिव माने जाने वाले एफएमसीजी शेयरों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली। निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में आज करीब 6 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इमामी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, डाबर, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स में सबसे ज्यादा बढ़त रही। शुरुआती कारोबारी सत्र में इनमें करीब 10 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली।

Mazagon Dock Shipbuilders | CMP: Rs 2,798 | मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स के शेयरों में 4.4 फीसदी की तेजी आई। जबकि दूसरे डिफेंस पीएसयू शेयरों में 10 फीसदी तक की गिरावट आई। विश्लेषकों द्वारा चुनाव परिणामों के बाद पीएसयू में निवेश के प्रति सावधानी बरतने की सलाह दिए जाने के बावजूद मल्टीबैगर स्टॉक में तेजी जारी है।

Nazara Technologies | CMP: Rs 697 | नाज़ारा टेक्नोलॉजीज द्वारा यह एलान किया गया है कि उसकी सहायक कंपनी एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स, यूएस एंटरटेनमेंट कंटेंट डेस्टिनेशन, सोपसेंट्रल डॉट कॉम की सभी परिसंपत्तियों को 11.6 करोड़ रुपये के नकद सौदे में खरीदेगी। इस खबर के बाद नाज़ारा टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 3 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई। इस अधिग्रहण से अमेरिका में एंटरटेनमेंट पब्लिशिंग सेक्टर में एब्सोल्यूट स्पोर्ट्स की पैठ मजबूत होगी।

Hindalco Industries | CMP: Rs 695 | हिंडाल्को इंडस्ट्रीज की अमेरिकी सहायक कंपनी नोवेलिस इंक ने फिलहाल अपने आईपीओ को स्थगित करने का फैसला किया है। इस खबर के बाद हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में आज 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

Hero MotoCorp | CMP: Rs 5,658 | ऑटो सेक्टर के प्रति सकारात्मक रुझान के कारण ऑटो दिग्गज हीरोमोट कॉर्प के शेयरों में 6.5 फीसदी की तेजी आई है। कई ब्रोकरेज फर्मों का सुझाव है कि ग्रामीण भारत पर सरकार का फोकस बढ़ने से इस सेक्टर में ग्रोथ बढ़ सकती है। निफ्टी ऑटो ने भी आज के कारोबार में रिकॉर्ड ऊंचाई हिट किया।

Mahindra and Mahindra | CMP: Rs 2,740| एसयूवी बनाने वाली दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में आज 6.5 फीसदी की बढ़त हुई। कंपनी को ऑटो सेक्टर को लेकर बने पॉजिटिव सेंटीमेंट का फायदा मिला है। कई ब्रोकरेज फर्मों का सुझाव है कि ग्रामीण भारत पर सरकार का फोकस बढ़ने से इस सेक्टर में ग्रोथ बढ़ सकती है। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई 2024 में 71,682 वाहनों की कुल बिक्री की थी। कंपनी की बिक्री में पिछले साल की तुलना में 17 फीसदी की बढ़त हुई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top