टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों में बुधवार को तूफानी तेजी आई है। वोडाफोन आइडिया के शेयर बुधवार को 13 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 15.05 रुपये पर पहुंच गए हैं। बाजार में तेज गिरावट के बीच मंगलवार को वोडा-आइडिया के शेयर 17 पर्सेंट लुढ़क गए थे। टेलिकॉम कंपनी के शेयरों में पिछले एक महीने में 17 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। रेटिंग एजेंसी केयर रेटिंग्स ने वोडाफोन आइडिया की लॉन्ग टर्म बैंक फैसिलिटी को B+ से अपग्रेड करके BB+ कर दिया है। साथ ही, शॉर्ट टर्म बैंक फैसिलिटी को A4 से अपग्रेड करके A4+ किया है।
एक साल में दोगुना हुआ निवेशकों का पैसा
वोडाफोन-आइडिया (Vodafone Idea) के शेयरों ने पिछले एक साल में इनवेस्टर्स को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों ने एक साल में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। वोडा-आइडिया के शेयरों में पिछले एक साल में 110 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। वोडाफोन-आइडिया के शेयर 5 जून 2023 को 7.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 5 जून 2024 को 15.05 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 6 महीने में वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 16 पर्सेंट के करीब उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 18.42 रुपये है। वहीं, टेलिकॉम कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 7.03 रुपये है।
UBS ने दी है कंपनी के शेयर खरीदने की सलाह
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस यूबीएस (UBS) ने पिछले महीने वोडाफोन-आइडिया की रेटिंग को अपग्रेड करके बाय किया है। इससे पहले, ब्रोकरेज हाउस ने टेलिकॉम कंपनी के शेयरों को न्यूट्रल रेटिंग दी थी। पिछले करीब 1 साल में कंपनी के स्टॉक को मिला यह पहला बाय रिकमंडेशन है। यूबीएस ने इस साल मार्च में वोडाफोन-आइडिया की रेटिंग को अपग्रेड करके न्यूट्रल किया था। यूबीएस का मानना है कि वोडाफोन आइडिया के शेयर अगले 12 महीने में 18 रुपये के लेवल तक पहुंच जाएंगे। मंगलवार के क्लोजिंग लेवल से देखें तो वोडाफोन आइडिया के शेयरों में करीब 35 पर्सेंट का उछाल आ सकता है।