जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स के शेयरों में आज 5 जून को 5 फीसदी तक की रैली देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 3.45 फीसदी की बढ़त के साथ 235.50 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। दरअसल, कंपनी ने ऐलान किया है कि उसे 547 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स को यह ऑर्डर रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) से मिला है। इस खबर के बाद कंपनी के शेयरों में आज जमकर खरीदारी देखी गई। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,369.95 करोड़ रुपये हो गया है।
GPT Infraprojects के ऑर्डर से जुड़ी डिटेल
जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GPT Infraprojects) ने 4 जून को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में कहा कि वह पश्चिम बंगाल में छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे के कंस्ट्रक्शन के सिलसिले में एलिवेटेड कॉरिडोर के वायडक्ट हिस्से, रेल ओवर ब्रिज और एग्जिट/एंट्री रैंप, छोटे वाहनों के लिए अंडरपास, लाइट व्हीकल के लिए अंडरपास और पैदल यात्रियों के लिए अंडरपास का निर्माण करेगी।
इसके साथ ही कंपनी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ऑफिस बिल्डिंग का कंस्ट्रक्शन/रि-कंस्ट्रक्शन भी करेगी और EPC मोड में इलेक्ट्रिफिकेशन और लाइटिंग जैसे अन्य कई कार्य भी करेगी। कंपनी ने यह भी कहा कि FY25 में कुल ऑर्डर इनफ्लो 674 करोड़ रुपये के साथ इसकी बकाया ऑर्डर बुक 3,646 करोड़ रुपये है।
GPT Infraprojects के तिमाही नतीजे
जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स (GPT Infraprojects) का FY24 की चौथी तिमाही में कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 10% बढ़कर ₹295 करोड़ हो गया, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह ₹268.1 करोड़ था। तिमाही आधार पर कंपनी का रेवेन्यू मार्च तिमाही में 16% बढ़ गया है। FY24 में कंपनी का रेवेन्यू पिछले वित्त वर्ष में ₹809.14 करोड़ की तुलना में लगभग 26 फीसदी बढ़कर ₹1,018.28 करोड़ हो गया।
मार्च तिमाही में जीपीटी इंफ्राप्रोजेक्ट्स का नेट प्रॉफिट 55% से अधिक बढ़कर ₹16.18 करोड़ हो गया, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह ₹10.4 करोड़ था। कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछली दिसंबर तिमाही के मुकाबले 8% से अधिक बढ़ा है। FY24 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 84 परसेंट से अधिक बढ़कर 57.84 करोड़ रुपये हो गया, जबकि वित्त वर्ष 23 में यह ₹31.39 करोड़ था।