Uncategorized

75% तक लुढ़क सकता है यह शेयर, एक्सपर्ट ने चेताया, बोले- तुरंत बेच दो

 

Mazagon Dock Shipbuilders stock: डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कई कंपनियों ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इनमें से एक शेयर- मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स है। हालांकि, अब इस शेयर में भारी बिकवाली की आशंका है। घरेलू ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज से इस शेयर को बेचने की सलाह मिल रही है।

₹900 का टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज ने शेयर के लिए ₹900 का टारगेट प्राइस तय किया है। यह भाव शेयर के वर्तमान भाव से करीब 75 प्रतिशत तक की भारी गिरावट का संकेत देता है। बता दें कि बुधवार को शेयर की कीमत 2900 रुपये के स्तर तक गई थी। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में 5 फीसदी तक की तेजी देखी गई।

क्या कहा ब्रोकरेज ने

घरेलू ब्रोकरेज ने कहा- हमारे विचार में पनडुब्बियों के संभावित ऑर्डर और निकट अवधि में ऊंचे स्तर पर मार्जिन को ध्यान में रखते हुए शेयर पहले से ही पॉजिटिव ग्रोथ में है। हम डिस्काउंटेड कैश फ्लो (डीसीएफ) पैटर्न के अनुसार शेयर पर 900 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ बिक्री बनाए रखते हैं।

एक साल का रिटर्न

बता दें कि इस स्टॉक ने पिछले वर्ष में 171% की बढ़ोतरी के साथ मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साल 2024 की बात करें तो बीते मई महीने में इसमें 35.5% और अप्रैल में 26% की बढ़त देखी गई। इन बढ़ोतरी से पहले स्टॉक में लगातार दो महीनों की गिरावट देखी गई। फरवरी में 9% और मार्च में 10.5% की गिरावट आई। जनवरी में स्टॉक 0.4% की मामूली वृद्धि के साथ सपाट रहा। शेयर अब 30 मई 2024 को अपने रिकॉर्ड उच्च ₹3478 से 30 प्रतिशत दूर है। 8 जून 2023 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹990.00 से अभी भी 170 प्रतिशत अधिक रिटर्न दे चुका है।

 

Q4FY24 में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स ने ₹520 करोड़ के एबिटा के साथ Q4FY24 में मजबूत परफॉर्मेंस हासिल किया है। कंपनी ने भारतीय तट रक्षक के लिए 14 फास्ट पेट्रोल वेसल्स (एफपीवी) बनाने का एक कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया, जिसकी कीमत ₹1,070 करोड़ है। कंपनी के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2024 के लिए प्रति शेयर ₹12.11 के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top