Uncategorized

एक खबर के बाद मल्टीबैगर इस शेयर को खरीदने की मची लूट, क्या आपने खरीदा?

 

Multibagger Share: एंजेल वन के मई के बिजनेस अपडेट पर निवेशक आज गदगद हो गए। बुधवार 5 जून की सुबह के कारोबार में एंजेल वन के शेयरों में 6% की उछाल आई और यह एनएसई पर ₹2404.05 प्रति शेयर पर पहुंच गया। सुबह यह 2325 रुपये पर खुला और 2285 के दिन के निचले स्तर तक आ गया। इसका 52 हफ्ते का हाई 3896 और लो 1314.05 रुपये है।

एंजेल वन के शेयर सुबह 11 बजे के करीब 4.40 पर्सेंट ऊपर 2346.95 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। पिछले पांच दिन में 6.37 पर्सेंट का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक महीने में करीब 11 फीसद टूटा है और छह महीने में 20 फीसद से अधिक टूटा है। इस साल अबतक यह करीब 35 फीसद लुढ़क चुका है। हालांकि, पिछले एक साल में करीब 70 फीसद उछला है।

बिजनेस अपडेट के मुताबिक कंपनी के क्लाइंट बेस में शानदार वृद्धि हुई है। यह मई 2023 में 14.59 मिलियन से बढ़कर मई 2024 में 23.83 मिलियन हो गई, जो 63.3% की उल्लेखनीय वृद्धि को दर्शाता है।

ट्रांजैक्शन वॉल्यूम की बात करें एंजेल वन ने मई 2024 में 158.72 मिलियन ऑर्डर प्रोसेस किए, जो साल-दर-साल 75.2% का ग्रोथ दिखाता है। इसके अलावा कंपनी ने अपने एवरेज डेली ऑर्डर में उल्लेखनीय उछाल देखा, जो मई में 7.56 मिलियन तक बढ़ गया। यह साल-दर-साल 83.5% की वृद्धि को दर्शाता है।

नए म्यूचुअल फंड एसआईपी रजिस्ट्रेशन में पर्याप्त वृद्धि हुई है। यह मई में 287.7% बढ़कर 4.73 लाख हो गया। मई में एंजेल वन के औसत दैनिक कारोबार (ADTO) में साल-दर-साल 98.8% की मजबूत वृद्धि देखी गई। हाल ही में मार्च तिमाही में कंपनी ने 340 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया। तिमाही के दौरान एंजेल वन ने 2.9 मिलियन नए ग्राहकों को जोड़ा है। यह ग्राहक जोड़ने के मामले में यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है।

एंजेल वन एक टेक्नोलॉजी-संचालित फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म है, जो ब्रोकरेज और सलाहकार सर्विसेज, मार्जिन फंडिंग, शेयर के अगेन्स्ट लोन और अपने ग्राहकों को थर्ड पार्टी फाइनेंशियल प्रोडक्ट का डिस्ट्रीब्यूशन करती है।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, stock market news के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top