शेयर बाजार में मंगलवार को आई गिरावट की आंधी में कई दिग्गज कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए हैं। सरकारी कंपनियों और अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली है। सरकारी कंपनियों के शेयर 25 पर्सेंट तक लुढ़के हैं। मिनी रत्न कंपनी कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयर भी इस गिरावट में बच नहीं सके हैं। कोचीन शिपयार्ड के शेयर मंगलवार को 10 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। इस गिरावट के बाद भी कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में पिछले एक साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 1 साल में 500 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।
1 साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 6 लाख से ज्यादा
कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों में पिछले 1 साल में तूफानी तेजी आई है। मिनी रत्न कंपनी के शेयर 9 जून 2023 को 269.88 रुपये पर थे। कोचीन शिपयार्ड के शेयर 4 जून 2024 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1811.70 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल में 571 पर्सेंट का उछाल आया है। अगर किसी व्यक्ति ने 9 जून 2023 को कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 6.71 लाख रुपये होती।
6 महीने में शेयरों में 200% से अधिक का उछाल
कोचीन शिपयार्ड (Cochin Shipyard) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 207 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है। मिनी रत्न कंपनी के शेयर 5 दिसंबर 2023 को 590.67 रुपये पर थे। कोचीन शिपयार्ड के शेयर 4 जून 2024 को 1811.70 रुपये पर बंद हुए हैं। इस साल अब तक कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में 166 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 681.43 रुपये पर थे, जो कि अब 1800 रुपये के पार पहुंच गए हैं। कोचीन शिपयार्ड के शेयरों में पिछले एक महीने में करीब 41 पर्सेंट की तेजी आई है। कोचीन शिपयार्ड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2100 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 248.60 रुपये है।