Markets

Stock Market Crash: करीब 700 शेयरों में लगा लोअर सर्किट, 300 शेयरों ने छुआ 52-हफ्तों का सबसे निचला स्तर, मची तबाही

Stock Market Crash: लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी की अगुआई वाले एनडीए गठबंधन को उम्मीद से कम सीटें मिलने के बाद आज 4 जून को शेयर बाजार में भारी गिरावट आई। हालांकि कम सीटों के बावजूद केंद्र में लगातार तीसरी एनडीए सरकार बनते ही दिख रही है और इस एहसाल के बाद शेयर बाजार के निचले स्तर से कुछ सुधार हुआ। आज के कारोबार में कुल 691 शेयरों ने लोअर सर्किट और 117 शेयरों ने अपर सर्किट को छुआ। वहीं जबकि 292 शेयर लुढ़ककर अपने 52-हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गए, जबकि 139 शेयरों ने अपना 52-सप्ताह का उच्च स्तर को छुआ। आज की गिरावट ने पूरे शेयर बाजार को अपने गिरफ्त में ले लिया था। बीएसई पर आज महज 498 शेयर ही तेजी के साथ बंद हुए, जबकि इसके मुकाबले 3,339 शेयरों में गिरावट देखी गई।

शेयर बाजार में यह गिरावट इतनी तेज इसलिए रही क्योंकि 1 जून को आए एग्जिट पोल में एनडीए को प्रचंड बहुमत के साथ जीतते हुए दिखाया गया था। इस एग्जिट पोल्स के बाद शेयर बाजार में एक दिन पहले जबरदस्त तेजी आई है। ऐसे में आज जब नतीजे उलट आए, तो निवेशकों में घबराहट फैल गई।

गिरावट इतनी ज्यादा थी कि बीएसई सेंसेक्स दिन के अंत में कुछ सुधार दिखाने से पहले इंट्राडे में 200-दिनों के EMA (एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) से नीचे चला गया। कारोबार के अंत में, सेंसेक्स इंडेक्स 4,390 अंक या 5.74 प्रतिशत गिरकर 72,079 पर आ गया। वहीं निफ्टी 1,379 अंक या 5.93 प्रतिशत गिरकर 21,884.5 पर आ गया।

LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट्स, रूपक डे ने कहा, “शेयर बाजार एनडीए की भारी जीत की उम्मीद कर रहा था। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसे में रिटेल निवेशकों ने भारी संख्या में अपनी पोजिशन घटाई, जो गिरावट का कारण बनी। सपोर्ट लेवल बहुत कमजोर लग रहा है।”

बीएसई सेंसेक्स में दिन के निचले स्तर से 1,800 अंकों की तेजी इस उम्मीद से आई है कि, तीसरी बार NDA सरकार बनने के बावजूद आर्थिक नीतिंया पहले की तरह जारी रहेंगी।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च विनोद नायर ने कहा, “निवेशकों ने घबराहट में बिकवाली की है। हालांकि बाजार को उम्मीद है कि बीजेपी की अगुआई वाले गठबंधन में भी नीतियों के स्तर पर स्थिरता बनी रहेगी। हालांकि अब नई सरकार में ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर ज्यादा फोकस हो सकता है।”

आज 4 जून को ए ग्रुप के कुल 23 शेयरों में लोअर सर्किट लगा, जिनमें भारत बिजली (Bharat Bijlee), आइनॉक्स विंड (Inox Wind), भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics), गार्डन रीच शिपबिल्डर्स इंजीनियर्स (Garden Reach Shipbuilders Engineers), एनबीसीसी (NBCC), एचसीसी (HCC), रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर (Reliance Infrastructure) और टेक्नो इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग (Techno Electric Engineering Company) कंपनी शामिल हैं, जिनमें 10 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा।

इसके अलावा, स्वान एनर्जी, जीनस पावर, KPI ग्रीन, वॉकहार्ट, वन97 कम्युनिकेशंस (Paytm), स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी, हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल और पैसालो डिजिटल में भी 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगा।

दूसरी ओर चुनाव नतीजों के बाद करीब 300 शेयरों आज लुढ़ककर अपने एक साल यानी 52-हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंच गए। इनमें से 75 शेयर A ग्रुप के थे, जिनमें HDFC लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, IDFC फर्स्ट बैंक, LTIMindtree, SBI कार्ड, टाटा एलेक्सी, इंडिया सीमेंट्स, अनुपम रसायन इंडिया, अतुल, बजाज इलेक्ट्रिकल्स, बजाज फिनसर्व, बालाजी एमाइंस, बंधन बैंक, बाटा इंडिया, बर्जर पेंट्स, कैन फिन होम्स, डालमिया भारत, डेल्टा कॉर्प, देवयानी इंटरनेशनल, दामपुर शुगर, ड्रीमफोल्क्स, EPL, GMM फॉडलर, ग्रीव्स कॉटन, इंडोको रेमेडीज, JM फाइनेंशियल, MTAR टेक्नोलॉजीज, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, PVERआईनॉक्स, रैमको सीमेंट्स, श्री रेणुका शुगर्स और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज आदि शामिल हैं।

डिस्क्लेमरः stock market news पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। stock market news यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top