भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2024 के रुझानों के बाद भारी गिरावट का सामना करना पड़ा। बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही 5% से ज्यादा लुढ़क गए। इस गिरावट की चपेट में कई बड़ी कंपनियां भी आईं, जिनके शेयरों में 20 से 28% तक की गिरावट दर्ज की गई। आइए नजर डालते हैं उन टॉप कंपनियों पर, जिनके शेयरों में इतनी भारी गिरावट आई है।
इनमें दिखी भारी गिरावट
आज BHEL में 28% तक की गिरावट देखने को मिली है। शेयर की कीमत नीचे में 224 रुपये तक चला गया। इसके अलावा सरकारी सेक्टर की दिग्गज कंपनी गेल (GAIL) के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। चुनाव नतीजों के दिन गेल के शेयर 25% तक लुढ़ककर 173 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गए। इसी तरह कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (CONCOR) के शेयर भी 25% की गिरावट के साथ 880 रुपये पर आ गए।
बैंकिंग सेक्टर भी धड़ाम
बैंकिंग सेक्टर में भी भारी गिरावट का रुख देखने को मिला। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयर करीब 20% लुढ़ककर 734.2 रुपये पर पहुंच गए। वहीं, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया समेत अन्य सरकारी बैंकों के शेयरों में भी 20% तक की गिरावट दर्ज की गई। केनरा, पीएनबी और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के शेयर प्राइस क्रमश: 99 रुपये, 106 रुपये और 57.8 पर आ गए।
अन्य कंपनियों का हाल
दूसरे सेक्टर की कंपनियों के शेयर भी इस गिरावट से अछूते नहीं रहे। हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HUDCO) के शेयर प्राइस 20% गिरकर 229 रुपये पर आ गए। वहीं, डिफेंस सेक्टर की कंपनी मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (MDL) और टिटागढ़ वैगन इंडस्ट्रीज (Titagarh Wagons) के शेयर भी 20% तक लुढ़क गए। इन कंपनियों के शेयर प्राइस क्रमश: 2,605 और 1195 रुपये पर आ गए हैं। रेलवे से जुड़ी कंपनियों रेलटेल कॉर्पोरेशन के शेयरों भी 20% की गिरावट के साथ 343.9 पर आ गए।
अस्थायी हो सकती है गिरावट
विशेषज्ञों का मानना है कि चुनाव नतीजों के बाद बाजार में आई यह गिरावट अस्थायी हो सकती है। हालांकि, आने वाले दिनों में बाजार का ट्रेंड सरकार की नीतियों और वैश्विक आर्थिक परिस्थितियों पर निर्भर करेगा।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दी गई राय एक्सपर्ट की निजी राय होती है। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए जिम्मेदार नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि निवेश से जुड़ा कोई भी फैसला लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।