एक छोटी कंपनी केसर इंडिया के शेयरों में लुढ़कते बाजार में भी रॉकेट सी तेजी आई है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 4389 अंक टूटकर बंद हुआ है। लेकिन, केसर इंडिया (Kesar India) के शेयर मंगलवार को 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 677.30 रुपये पर बंद हुए हैं। केसर इंडिया के शेयरों में पिछले 15 महीने में 3900 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 688.10 रुपये है। वहीं, केसर इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 24.44 रुपये है।
15 महीने में ही 16 रुपये से 670 के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
केसर इंडिया (Kesar India) के शेयरों में पिछले कुछ समय में जबरदस्त तेजी आई है। केसर इंडिया के शेयर 10 मार्च 2023 को 16.57 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 4 जून 2024 को 677.30 रुपये पर बंद हुए हैं। केसर इंडिया के शेयरों में पिछले 15 महीने में 3987 पर्सेंट का तगड़ा उछाल आया है। रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी केसर इंडिया के शेयरों में पिछले एक साल में 2235 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 13 जून 2023 को 29 रुपये पर थे, जो कि 4 जून 2024 को 677.30 रुपये पर पहुंच गए हैं।
कंपनी ने दिए हैं 6 बोनस शेयर
केसर इंडिया (Kesar India) ने पिछले दिनों अपने निवेशकों को 6:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 1 शेयर पर इनवेस्टर्स को 6 बोनस शेयर का तोहफा दिया है। कंपनी के शेयर 19 मार्च 2024 को बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट पर थे। केसर इंडिया के शेयरों में इस साल अब तक 363 पर्सेंट का उछाल आया है। रियल एस्टेट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी केसर इंडिया के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को 146.38 रुपये पर थे, जो कि 4 जून 2024 को 677.30 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में केसर इंडिया के शेयरों में 53 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है।