शेयर बाजार में हाहाकार है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सूचकांक सेंसेक्स 5000 अंक से ज्यादा लुढ़क गया है। इस बीच, एक छोटी कंपनी के शेयरों ने लुढ़कते बाजार में भी निवेशकों को मालामाल कर दिया है। यह कंपनी बीकन ट्रस्टीशिप (Beacon Trusteeship) है। कंपनी के शेयर मंगलवार 4 जून 2024 को बाजार में लिस्ट हुए हैं। बीकन ट्रस्टीशिप के शेयर 50 पर्सेंट फायदे के साथ 90 रुपये पर बाजार में लिस्ट हुए हैं। आईपीओ में बीकन ट्रस्टीशिप के शेयर का दाम 60 रुपये था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 28 मई 2024 को खुला था और यह 30 मई तक ओपन रहा।
लिस्टिंग के बाद शेयरों में लगा अपर सर्किट
जबरदस्त लिस्टिंग के ठीक बाद बीकन ट्रस्टीशिप (Beacon Trusteeship) के शेयरों में अपर सर्किट लग गया है। बीकन ट्रस्टीशिप के शेयर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 94.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। बीकन ट्रस्टीशिप के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 32.52 करोड़ रुपये का था। कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 67.88 पर्सेंट थी, जो कि अब 46.14 पर्सेंट रह गई है।
465 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का आईपीओ
बीकन ट्रस्टीशिप (Beacon Trusteeship) का आईपीओ टोटल 465.20 गुना सब्सक्राइब हुआ है। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 502.49 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) का कोटा 779.38 गुना सब्सक्राइब हुआ है। जबकि क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 163.86 गुना दांव लगा। बीकन ट्रस्टीशिप के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 2000 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 1.20 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा है। वहीं, हाई नेटवर्थ इंडीविजुअल्स (HNI) कंपनी के आईपीओ में 2 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे।