अमेरिकी स्टॉक मार्केट में 3 जून को तकनीकी गड़बड़ी देखने को मिली। एनवायएसई इक्विटीज ने कहा है कि वह मामले की जांच कर रहा है। तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बर्कशायर हैथवे सहित कई स्टॉक्स की कीमतों में बहुत ज्यादा उतारचढ़ाव दिखा, जिसके बाद ट्रेडिंग रोकना पड़ा। एक्सचेंज लिमिट अप-लिमिट डाउन (एलयूएलडी) से जुड़े तकनीकी मसले की भी जांच कर रहा है। एलयूएलडी सिस्टम शेयरों की कीमतें प्राइस बैंड से बाहर जाने पर उनमें ट्रेडिंग रोक देता है।
एक्सचेंज से जुड़े ऑपरेटर ने कहा है कि इस बारे में अतिरिक्त जानकारी मिलने पर तुरंत उसे सार्वजनिक किया जाएगा। 3 जून को तकनीकी गड़बड़ी की वजह से बर्कशायर हैथवे, Chipotle Mexican Grill और Barrric Gold जैसी कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग रोक दी गई। इस बारे में पूछने पर एनवायएसई ने तुरंत कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई।