जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL) फंड जुटाने की तैयारी में है। कंपनी ने 1 जून को खुलासा किया कि इस मसले पर 6 जून को विचार किया जाएगा। कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जो जानकारी दी, उसके मुताबिक इक्विटी शेयर जारी कर, या प्राइवेट प्लेसमेंट, क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट, प्रिफरेंशियल इश्यू इत्यादि के जरिए फंड जुटाने के प्रस्ताव पर 6 जून को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में विचार किया जाएगा। फंड जुटाने का यह प्रस्ताव ऐसे समय में आया है, जब सोनी ने जी के साथ 1000 करोड़ डॉलर के मेगा मर्जर प्लान को जनवरी की शुरुआत में ही रद्द कर दिया था।
Sony के साथ सौदा रद्द होने के बाद Zee ने बदली स्ट्रैटेजी
सोनी के साथ विलय का सौदा रद्द होने के बाद जी एंटरटेनमेंट ने लागत में कटौती और अपने कारोबारी घाटे को कम करने के लिए कई ऐलान किए। इसके तहत कंपनी ने वर्कफोर्स में 15 फीसदी की कटौती का भी ऐलान किया। इसने कंपनी के लीडरशिप स्ट्राक्चर को भी फिर से तैयार करने का ऐलान किया। पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में जी एंटरटेनमेंट को 13.35 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में यह घाटे में थी। विज्ञापनों की बढ़ती मांग और खर्चों में कटौती के चलते ही इसे इतना मुनाफा हुआ था। घरेलू ऐड रेवेन्यू मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 11 फीसदी बढ़ा था।
ZEEL के शेयरों की क्या है हालत
जी एंटरटेनमेंट के शेयर एक कारोबारी दिन पहले BSE पर 5.11 फीसदी की बढ़त के साथ 156.35 रुपये के भाव पर बंद हुए थे। पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 299.50 रुपये पर था। सोनी के साथ डील टूटने का झटका इसके शेयरों पर भी दिखा और शेयरों में बिकवाली का दबाव बढ़ गया। पिछले महीने 13 मई 2024 को यह एक साल के निचले स्तर 129.40 रुपये पर आ गया।