Trade setup : 3 जून को बाजार में जोरदार शुरुआत हुई और कारोबार के अंत में यह नए क्लोजिंग स्तर पर बंद हुआ। एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की तीसरी बार संभावित भारी जीत के संकेत के बाद निफ्टी पहली बार 733 अंकों की बढ़त के साथ 23,250 से ऊपर बंद हुआ। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि इंडेक्स 23,500 को पार कर सकता है। निफ्टी के लिए 23,000 पर तत्काल सपोर्ट दिख सकता है। बाजार के सबसे बड़े ड्राइवरों में इंडेक्स का राइजिंग चैनल के ऊपरी छोर से काफी ऊपर बंद होना शामिल है। यहां आपको कुछ ऐसे आंकड़े दे रहे हैं जिनके आधार पर आपको मुनाफे वाले सौदे पकड़ने में आसानी होगी।
Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस : 23,327-23,392 और 23,498
पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट : 23,116- 23,051 और 22,945
बैंक निफ्टी
पिवट प्वाइंट्स पर आधारित रजिस्टेंस: 51,133-51,378 और 51,776
पिवट प्वाइंट्स पर आधारित सपोर्ट: 50,338-50,092 और 49,695
फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित रजिस्टेंस: 51,825-54,819
फाइबोनैचि रिट्रेसमेंट पर आधारित सपोर्ट: 50,152-49,542
वोलैटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX
लोकसभा चुनाव को लेकर अनिश्चितता कम होने से वोलैटिलिटी में काफी कमी आई जिससे तेजड़ियों को राहत मिली है। अगर यह ठंडा होता रहा, तो यह तेजड़ियों को और भी सहारा दे सकता है। वौलेटिलिटी इंडेक्स इंडिया VIX 14.90 फीसदी गिरकर 20.94 पर आ गया, जो 18 मई के बाद का सबसे निचला स्तर है।
कॉल ऑप्शन डेटा
वीकली बेसिस पर 24,000 की स्ट्राइक पर अधिकतम कॉल ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आगे आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम रजिस्टेंस लेवल का काम करेगा। 24,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा काल राइटिंग देखने को मिली। 23,000 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा कॉल अनवाइंडिंग देखने को मिली।
पुट ऑप्शन डेटा
22,500 की स्ट्राइक पर अधिकतम पुट ओपन इंटरेस्ट देखने को मिला है जो आने वाले कारोबारी सत्रों में अहम सपोर्ट लेवल का काम करेगा। 23,200 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट राइटिंग देखने को मिली। 22,100 की स्ट्राइक पर सबसे ज्यादा पुट अनवाइंडिंग देखने को मिली।
हाई डिलीवरी प्रतिशत वाले स्टॉक
हाई डिलीवरी प्रतिशत से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। इंफोसिस, अल्केम, एचसीएल टेक,सिंजीन और एलटी जैसे एफएंडओ शेयरों में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखने को मिली।
92 स्टॉक्स में दिखा लॉन्ग बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली बढ़त से आमतौर पर लॉन्ग पोजीशन बनने का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन 92 शेयरों में लॉन्ग बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें गुजरात गैस, पीआई इंडस्ट्रीज, हिंद कॉपर, एमआरएफ के नाम शामिल हैं।
1 स्टॉक्स में दिखी लॉन्ग अनवाइंडिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर लॉन्ग अनवाइंडिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिस 1 शेयर में सबसे ज्यादा लॉन्ग लॉन्ग अनवाइंडिंग देखने के मिली उसमें मैरिको का नाम शामिल है।
15 स्टॉक्स में दिखा शॉर्ट बिल्ड-अप
ओपन इंटरेस्ट में बढ़त के साथ ही कीमतों में भी होने वाली गिरावट से आमतौर पर शॉर्ट बिल्ड-अप का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 15 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट बिल्ड-अप देखने को मिला उनमें इंफोसिस, इप्का लैब, एचसीएल टेक, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज और डाबर के नाम शामिल हैं।
13 स्टॉक्स में दिखी शॉर्ट कवरिंग
ओपन इंटरेस्ट में गिरावट के साथ ही कीमतों में होने वाली बढ़त से आमतौर पर शॉर्ट कवरिंग का अंदाजा लगाया जाता है। ओपन इंटरेस्ट फ्यूचर परसेंटेंज के आधार पर पिछले कारोबारी दिन जिन 13 शेयरों में सबसे ज्यादा शॉर्ट कवरिंग देखने को मिली उनमें कंटेनर कॉरपोरेशन, पावर ग्रिड, अदाणी पोर्ट जैसे नाम शामिल हैं।
पुट कॉल रेशियो
निफ्टी पुट कॉल रेशियो (पीसीआर) इक्विटी बाजार के मूड का इंडीकेटर होता है। निफ्टी पुट कॉल रेशियो 03 जून को बढ़कर 1.04 के स्तर पर रहा जो पिछले सत्र में 1.00 के स्तर पर था। बता दें कि 1 के ऊपर का पीसीआर इस बात का संकेत होता है कि ट्रेडर्स कॉल की तुलना में पुट ऑप्शन ज्यादा खरीद रहे हैं, जो आम तौर पर मंदी की भावना में बढ़त का संकेत होता है।
डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।