Uncategorized

Exit Poll के अनुमान से शेयर बाजार गदगद; PSU Stocks ने भरी उड़ान, 12 प्रतिशत तक उछले शेयर

PSU Shares: एग्जिट पोल (Exit Poll) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को मिल रही प्रचंड बहुत से गदगद शेयर बाजार में आज रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी गई।

एग्जिट पोल (Exit Poll) ने पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लगातार तीसरी बार सत्ता में आने का अनुमान जताया गया है। इस अनुमान से खुश शेयर बाजार में आज पब्लिक सेक्टर कंपनियों (PSU’s) के साथ-साथ सरकारी बैंकों के शेयर 12 प्रतिशत से ज्यादा उछल गए।

मार्केट बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) और निफ़्टी (Nifty) के नए शिखर पर पहुंचने के बीच पब्लिक सेक्टर की इकाइयों का इंडेक्स भी इंट्रा-डे के दौरान आज नए शिखर पर पहुंच गया।

सरकारी बैंकों के शेयरों ने भरी उड़ान, बैंक ऑफ़ बरोदा सबसे ज्यादा 12% उछला

ट्रेडिंग के समय लगभग समाप्त होने तक निफ़्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 629.65 अंक या 8.64 प्रतिशत के जोरदार उछाल के साथ 8,022 अंक के ऑल टाइम हाई लेवल पर ट्रेड कर रहा था। इंडेक्स में बैंक का बरोदा का शेयर सबसे ज्यादा 12.53 प्रतिशत चढ़कर 298.10 रुपये पर कारोबार कर रहा था।

एनएसई (NSE) पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 12.53 प्रतिशत उछलकर 72.55 रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का शेयर 9.78 प्रतिशत चढ़कर 911.55 रुपये, कैनरा बैंक का शेयर 9.07 प्रतिशत बढ़कर 128.70 रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर 8.35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 74.65 रुपये पर चला गया।

एक समय पर बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई के शेयर क्रमशः 52-वीक के हाईएस्ट लेवल 299.70 रुपये और 912 रुपये पर पहुंच गए। कैनरा बैंक ने भी शेयर बाजार में अपना 52वां सप्ताह पूरा कर लिया।

SBI का मार्केट कैप आठ लाख करोड़ रुपये के पार

एसबीआई ने 69,388.85 करोड़ रुपये जोड़े, जिससे बैंक का मार्केट कैप पहली बार 8 लाख करोड़ रुपये हो गया और यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला सरकार बैंक बन गया।

इस बीच, एनएसई पर पावर ग्रिड, एनटीपीसी और बीईएल अपने 52 वीक के अपने हाईएस्ट लेवल क्रमशः 348.70 रुपये, 391.65 रुपये और 323 रुपये पर पहुंच गए।

Sensex-Nifty में रिकॉर्ड तेजी

एनएसई निफ्टी आज 733.20 अंक या 3.25 प्रतिशत उछलकर 23,263.90 पर बंद हुआ, जो इसका आज तक का हाईएस्ट लेवल है। इसी तरह तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स भी 2507.47 अंक या 3.39 प्रतिशत के उछाल के साथ 76,468.78 के रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top