Stock Market Today: पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लगातार तीसरी बार देश की सत्ता में लौटने से खुश भारतीय शेयर बाजार सोमवार को ऐतिहासिक रूप से तीन प्रतिशत उछलते हुए अपने नए शिखर पर बंद हुआ।
फाइनेंशियल, सरकारी बैंकों, पीएसयू स्टॉक्स (PSU Stocks) और इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) तथा एनर्जी शेयरों में भयंकर तेजी के चलते शेयर बाजार में आज बंपर तेजी दर्ज की गई।
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) आज जबरदस्त उछाल के साथ 76,583.29 अंक पर खुला और देखते ही देखते उड़ान भरने लगा। इंट्राडे ट्रेड के दौरान यह 76,738.89 अंक के हाईएस्ट लेवल तक भी चला गया था। अंत में सेंसेक्स 3.39 फीसदी या 2507.47 अंक उछलकर 76,468.78 पर बंद हुआ।
इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ़्टी-50 भी 3.25 फीसदी या 733.20 अंक के उछाल के साथ 23,263.90 के ऑल टाइम हाई पर क्लोज हुआ।
Top Gainers
सेंसेक्स की कंपनियों में NTPC का शेयर आज सबसे ज्यादा 9.21 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। वहीं, एसबीआई (SBI) के शेयर ने 9.12 फीसदी की छलांग लगाई। साथ ही पावर ग्रिड, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अल्ट्रा टेक सीमेंट, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा स्टील, ICICI बैंक के शेयर प्रमुख रूप से प्रॉफिट में रहे।
Top Losers
शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बावजूद एचसीएल टेक, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया, इंफोसिस के शेयर गिरकर बंद हुए।
शेयर बाजार में आज तेजी की वजह?
बोनांजा पोर्टफोलियो में रिसर्च एनालिस्ट वैभव विदवानी ने कहा, “एग्जिट पोल में संकेत दिया गया है कि सत्तारूढ़ पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव जीतेगी। इससे घरेलू बाजारों में आज उछाल आया। यह देश में राजनीतिक स्थिरता और विदेशी इनफ्लो में संभावित बढ़ोतरी के समर्थन को दर्शाता है।”
उन्होंने कहा, ”साथ ही मजबूत मेक्रो इकनॉमिक आंकड़ों से भी बाजार के सेंटीमेंट को समर्थन मिला। वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की जीडीपी 8.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है जबकि वित्त वर्ष 2023 में जीडीपी ग्रोथ रेट 7.2 प्रतिशत था।”
Exit Poll में क्या अनुमान ?
शनिवार को जारी एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के लगातार तीसरी बार सत्ता बरकरार रखने का अनुमान जताया गया है। साथ ही बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को लोकसभा चुनाव में बड़ा बहुमत मिलने की उम्मीद है।
ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए को लोक सभा की 543 सीटों में से 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान लगाया है। जबकि दो एग्जिट पोल में एनडीए के 400 पार जाने की भी उम्मीद जताई गई है।
सरकारी बैंकों के शेयरों में उछाल
एनएसई (NSE) पर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का शेयर 12.53 प्रतिशत उछलकर 72.55 रुपये, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) का शेयर 9.78 प्रतिशत चढ़कर 911.55 रुपये, कैनरा बैंक का शेयर 9.07 प्रतिशत बढ़कर 128.70 रुपये और इंडियन ओवरसीज बैंक का शेयर 8.35 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 74.65 रुपये पर चला गया।
एक समय पर बैंक ऑफ बड़ौदा और एसबीआई के शेयर क्रमशः 52-वीक के हाईएस्ट लेवल 299.70 रुपये और 912 रुपये पर पहुंच गए। कैनरा बैंक ने भी शेयर बाजार में अपना 52वां सप्ताह पूरा कर लिया।