Business

इंडियन IT इंडस्ट्री के दूसरे सबसे महंगे CEO हैं Infosys के बॉस सलिल पारेख

इंफोसिस के बॉस सलिल पारेख भारत की IT इंडस्ट्री के दूसरे सबसे महंगे CEO हैं। इस संबंध में जारी आंकड़ों के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में उनकी सैलरी 66.25 करोड़ रुपये रही। IT इंडस्ट्री में अब तक उनसे ज्यादा सैलरी सिर्फ विप्रो के पूर्व CEO थिएरी डेलापोर्टे की थी। उनका वेतन 2 करोड़ डॉलर (तकरीबन 166 करोड़ रुपये) था। हालांकि, वित्त वर्ष 2023 में पारेख का पैकेज घटकर 56 करोड़ रुपये हो गया था, जबकि वित्त वर्ष 2022 में यह 71 करोड़ रुपये था।

कंपनी की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024 में पारेख ने RSU (प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट) के जरिये 39.03 करोड़ रुपये जुटाए और सैलरी बढ़ोतरी की एक अहम वजह यह भी रही। इसके अलावा, पारेख के पैकेज में फिक्स्ड पे, वेरिएबल पे, रिटायरल बेनिफिट्स और इस अवधि के दौरान स्टॉक इंसेंटिव शामिल है। पारेख की कुल फिक्स्ड सैलरी वित्त वर्ष 2023 में 7.12 करोड़ रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2024 में बढ़कर 7.47 करोड़ रुपये हो गई। उन्हें FY23 के 18.73 करोड़ रुपये की तुलना में FY24 में 19.75 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिए गए।

FY24 के लिए पारेख के वेतन में 2,58,636 RSU (प्रतिबंधित स्टॉक यूनिट) के जरिए जुटाए गए ₹39.03 करोड़ रुपये भी शामिल थे। इसके उलट वित्त वर्ष 23 के दौरान, पारेख के सैलरी में RSU के जरिए 30.60 करोड़ रुपये जोड़े गए थे। इस बीच, कर्मचारियों का औसत वेतन (MRE) क्रमशः वित्त वर्ष 2024 और वित्त वर्ष 2023 में 9,77,868 रुपये और 9,00,012 रुपये रहा। वहीं दूसरी ओर, इंफोसिस के नॉन-एग्जिक्यूटिव चेयरमैन नंदन एम. नीलेकणि ने स्वेच्छा से कंपनी को दी गई अपनी सेवाओं के लिए कोई पारिश्रमिक नहीं लेने का फैसला किया।

प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के CEO का मेहनताना

इंफोसिस की प्रतिद्वंद्वी कंपनी विप्रो के पूर्व CEO डेलोपोर्टे को वित्त वर्ष में तकरीबन 2 करोड़ डॉलर यानी 166 करोड़ रुपये का पैकेज मिला। इसमें 92.1 करोड़ रुपये का सिवियरेंस पैकेज भी शामिल थे। उन्होंने 6 अप्रैल को कंपनी से इस्तीफा दे दिया था। डेलापोर्ट के उत्तराधिकारी श्रीनिवास पालिया को वित्त वर्ष 2025 में तकरीबन 50 करोड़ का पैकेज मिलेगा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के CEO और MD के. कीर्तिवासन को वित्त वर्ष 2024 में 25.36 करोड़ रुपये का सालाना पैकेज मिला, जो IT कंपनियों के लिहाज से सबसे कम है। HCL टेक्नोलॉजीज के सी विजयकुमार को वित्त वर्ष 2023 में 28.4 करोड़ का पैकेज मिला था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top