अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पावर के शेयरों ने सोमवार को नया रिकॉर्ड बना दिया है। अडानी पावर के शेयर सोमवार को 15 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 875 रुपये पर बंद हुए हैं। अडानी पावर (Adani Power) के शेयर सोमवार को 896.75 रुपये के हाई पर भी पहुंचे और 52 हफ्ते का नया हाई बनाया। अडानी पावर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 230.95 रुपये है। अडानी पावर के शेयरों में पिछले कुछ साल में जबरदस्त तेजी आई है। अडानी पावर के शेयर पिछले 4 साल में 2153 पर्सेंट चढ़ गए हैं।
1 लाख रुपये के बना दिए 22 लाख रुपये ज्यादा
अडानी पावर (Adani Power) के शेयर 5 जून 2020 को 38.85 रुपये पर थे। अडानी ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 3 जून 2024 को 875 रुपये पर पहुंच गए हैं। अडानी पावर के शेयरों में पिछले 4 साल में 2100 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। अगर किसी व्यक्ति ने 5 जून 2020 को अडानी पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 22.52 लाख रुपये होती। अडानी पावर के शेयरों में पिछले 2 साल में 207 पर्सेंट की तेजी आई है।
एक साल में 237% चढ़े हैं अडानी पावर के शेयर
अडानी पावर (Adani Power) के शेयरों में पिछले एक साल में 237 पर्सेंट की तेजी आई है। अडानी पावर के शेयर 5 जून 2023 को 259.45 रुपये पर थे। अडानी ग्रुप की कंपनी के शेयर 3 जून 2024 को 875 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले 6 महीने में अडानी पावर के शेयरों में 88 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। पावर कंपनी के शेयर 4 दिसंबर 2023 को 464.60 रुपये पर थे, जो कि 3 जून 2024 को 875 रुपये पर पहुंच गए हैं। इस साल अभी तक अडानी पावर के शेयरों में 67 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2024 को अडानी पावर के शेयर 525.30 रुपये पर थे, जो कि अब 875 रुपये पर पहुंच गए हैं।