Markets

भारतीय बाजार वेल्थ क्रिएशन के सबसे अच्छे दौर में, आगे 10-12 साल होगी जोरदार कमाई : विकास खेमानी

EXIT पोल ने प्रचंड बहुमत से मोदी सरकार की वापसी की उम्मीद जताई है। लोकसभा के नतीजों के पहले ही बाजार ने नया शिखर बना दिया है। इस रिकॉर्ड तेजी वाले बाजार में कमाई की बिग थीम क्या होगी, बताने के लिए आज सीएनबीसी-आवाज के साथ जुड़े कार्नेलियन एसेट मैनेजमेंट (Carnelian Asset Management) के फाउंडर विकास खेमानी। इनके पास कैपिटल मार्केट में करीब 2.5 दशक का अनुभव है। कार्नेलियन से पहले विकास जी 17 वर्षो तक एडेलवाइज से जुड़े रहे थे। इनके फंड का एयूएम 7000 करोड़ रुपए है।

भारतीय बाजार वेल्थ क्रिएशन के सबसे अच्छे दौर में

बाजार की आगे की दिशा पर बात करते हुए विकास ने कहा कि बाजार में मिलने वाला रिटर्न आपके टाइम हॉरीजोन पर निर्भर करेगा। एग्जिट पोल से बाजार में राजनीतिक और आर्थिक नीतियों में स्थिरता और निरंतरता का संकेत मिला है। अब पिछले 10 साल में सरकार ने जो मजबूत नींव बनाई है उस पर इमारत बनाने का समय आ गया है। बाजार में आगे जोरदार तेजी रहेगी। बीच-बीच में बाजार में उतार चढ़ाव तो होते ही रहेंगे। भारतीय बाजार वेल्थ क्रिएशन के सबसे अच्छे दौर में है। अगले 10-12 साल बाजार में जोर तेजी रहेगी।

रेलवे शेयर महंगे, इनमें सतर्क रहने की जरूरत

मैन्युफैक्चरिंग शेयरों में आगे अचछी तेजी देखने को मिलेगी। बैंकिंग शेयरों में इकोनॉमी में मजबूती के साथ ही तेजी जारी रहेगी। बाजार में 4-5 फीसदी करेक्शन कभी भी आ सकता है इससे घबराने की जरूरत नहीं है। सरकारी बैंकों में आगे अच्छी ग्रोथ रहेगी। रेलवे शेयर महंगे दिख रहे हैं। इनमें सतर्क रहने की जरूरत है।

आगे एफआईआई भारत में करेंगे बड़ा निवेश 

विकास खेमानी ने आगे कहा कि एफआईआई का भारत में निवेश कई फैक्टरों पर निर्भर करेगा। आगे एफआईआई भारत में बड़ा निवेश कर सकते हैं। अभी तक भारतीय बाजार बिना एफआईआई के सपोर्ट के सिर्फ घरेलू निवेशकों से दम पर ही इतना चलें हैं। सोचिए अगर इसमें एफआईआई भी शामिल हो जाएं तो आगे क्या होगा।

स्पेशियलिटी केमिकल्स शेयरों में होगी कमाई

विकास को स्पेशियलिटी केमिकल्स लंबे नजरिए से काफी अच्छे दिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनका इनमें उनका निवेश है। खेमानी ने यह भी बताया कि पिछले 5 साल से वे खपत वाले शेयरों से दूर थे लेकिन वे अब इन शेयरों में निवेश कर रहें हैं। प्रीमियमाइजेशन थीम वाले कंज्यूमर शेयर विकास को पसंद है। उन्होंने बताया कि लार्ज कैप आईटी में उनका ज्यादा निवेश नहीं है। आईटी में मिड कैप और खास सेगमेंट में महारत रखने वाली कंपनियां पसंद हैं। ऑयल मार्केटिंग सेगमेंट में सरकारी दखल बहुत ज्यादा है ऐसे में इस सेगमेंट से दूर रहने की सलाह है।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top