Markets

RVNL के शेयरों में 11% की दमदार रैली, शेयर प्राइस पहली बार 400 के पार

रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों में आज 3 जून को 11 फीसदी से अधिक की तेजी देखी गई। इस समय यह स्टॉक BSE पर 5.61 फीसदी की बढ़त के साथ 403 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। यह पहली बार है जब कंपनी के शेयर प्राइस ने 400 रुपये का आंकड़ा पार किया है। इंट्राडे में स्टॉक ने 424.95 रुपये के नए ऑल टाइम हाई को छू लिया। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 84214 करोड़ रुपये हो गया है। यह एक मल्टीबैगर रेल पीएसयू स्टॉक है। यह पिछले एक साल में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली रेलवे कंपनियों में से एक है।

ओवरबॉट जोन में हैं RVNL के शेयर

RVNL के शेयर अपने सभी डेली मूविंग एवरेज से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। कंपनी के शेयर चार्ट पर ओवरबॉट जोन में ट्रेड कर रहे हैं। इसका रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) 81.5 पर है। RSI के 70 से अधिक होने पर यह माना जाता है कि स्टॉक ओवरबॉट जोन में है, जिसका मतलब है कि स्टॉक में गिरावट आ सकती है।

मार्च तिमाही के दौरान ही RVNL का रेवेन्यू सालाना आधार पर 17 फीसदी बढ़ा है। वहीं, EBITDA में 22 फीसदी और प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) में 33 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। चौथी तिमाही के अंत में कंपनी का ऑर्डर बुक लगभग 85000 करोड़ रुपये था।

वित्तीय वर्ष 2025 में कंपनी का ऑर्डर इनफ्लो 20000 करोड़ – 25000 करोड़ रुपये के बीच रहने का अनुमान है। सरकार ने पिछले साल जुलाई में RVNL में 5.4 फीसदी की रणनीतिक हिस्सेदारी ₹119 प्रति शेयर पर बेची थी। शेयर उस लेवल से तीन गुना से अधिक हो गया है। दिसंबर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के आधार पर सरकार के पास अभी भी RVNL में 72.84 फीसदी हिस्सेदारी है।

कैसा रहा है RVNL के शेयरों का प्रदर्शन

RVNL के शेयरों में पिछले एक महीने में 46 फीसदी की दमदार रैली आ चुकी है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 134 फीसदी का बंपर मुनाफा कराया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 121 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 245 फीसदी का बंपर मुनाफा हुआ है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में कंपनी के शेयरों में 2021 फीसदी की जबरदस्त तेजी आई है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top