IRFC Share Price: एग्जिट पोल के मुताबिक केंद्र में एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ मोदी सरकार बन रही है। इसके चलते पूरे मार्केट में हरियाली दिख रही है। खरीदारी के इस रुझान में इंडियन रेलवेज फाइनेंस कॉरपोरेशन (IRFC) के शेयर आज 12 फीसदी से अधिक उछलकर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। एनएसई पर इसने 200.00 रुपये और बीएसई पर 199.95 रुपये का रिकॉर्ड हाई छू दिया। इसने आज 23 जनवरी के रिकॉर्ड हाई 192.8 रुपये के लेवल को पार कर दिया। हालांकि मुनाफावसूली के चलते भाव में थोड़ी नरमी आई है लेकिन अब भी यह काफी मजबूत स्थिति में है। फिलहाल BSE पर यह 5.71 फीसदी की बढ़त के साथ 187.95 रुपये के भाव पर है।
IRFC ने 8 गुना बढ़ाई IPO निवेशकों की पूंजी
आईआरएफसी का आईपीओ वर्ष 2021 का पहला इश्यू था। इसके शेयर आईपीओ निवेशकों को 25 रुपये के भाव पर जारी हुए थे और घरेलू मार्केट में इसकी मामूली लिस्टिंग गेन के साथ 26 रुपये के भाव पर एंट्री हुई थी। इस प्रकार आईपीओ निवेशकों की इसने करीब 8 गुना पूंजी बढ़ा दी है। इसका मार्केट कैप 2,45,687.91 लाख करोड़ रुपये है जो निफ्टी 50 की कम से कम 20 कंपनियों से अधिक है। पिछले साल 5 जून 2023 को यह एक साल के निचले स्तर 31.75 रुपये के भाव पर था। इस प्रकार एक साल में 529.76 फीसदी उछला है।
कैसी है कारोबारी सेहत
आईआरएफसी के कारोबारी सेहत की बात करें तो पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही जनवरी-मार्च 2024 में इसका ऑपरेशनल रेवेन्यू 6473.11 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 4.51 फीसदी अधिक रहा। इस दौरान इसका शुद्ध मुनाफा 1285.24 करोड़ रुपये से 33.62 फीसदी बढ़कर 1717.32 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। नतीजे के साथ आईआरएफसी के बोर्ड ने देशी-विदेशी बाजारों से 50 हजार करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी है। ये पैसे टैक्स फ्री बॉन्ड्स, प्राइवेट प्लेसमेंट पर टैक्सेबल बॉन्ड्स या पब्लिक इश्यू बेसिस पर जुटाए जाएंगे। हालांकि फंडिंग जुटाने का प्लान मार्केट की परिस्थितियों और इंडियन रेलवे की फंडिंग की जरूरतों पर निर्भर करेगा।