IPO News Updates: आज Aimtron Electronics IPO और Associated Coaters IPO पर दांव लगाने का आखिरी मौका है। ये दोनों आईपीओ 30 मई को खुले थे। आइए जीएमपी सहित अन्य डीटेल्स जान लेते हैं –
1- Aimtron Electronics IPO
इस आईपीओ का साइज 87.02 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 54.05 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 153 रुपये से 161 रुपये प्रति शेयर तय किया था। वहीं, 800 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। जिस वजह से रिटेल निवेशकों को कम से कम 1,28,000 रुपये का दांव लगाना होगा
पहले दिन इस आईपीओ 2.33 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, दूसरे दिन 5.50 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। ग्रे मार्केट की बात करें तो आईपीओ आज 75 रुपये के प्रीमियम पर उपलब्ध है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग तक रहा तो कंपनी शेयर बाजार में 46.58 प्रतिशत पर डेब्यू कर सकती है।
2- Associated Coaters IPO
कंपनी आईपीओ के जरिए 4.22 लाख फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी के आईपीओ का साइज 5.11 करोड़ रुपये का है। दांव लगाने वाले निवेशकों को 4 जून को शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा। बता दें, इस आईपीओ का प्राइस बैंड 121 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज 1000 शेयरों का बनाया गया है। जिस वजह से निवेशकों को कम से कम 1,21,000 रुपये का दांव लगाना पड़ेगा।
ग्रे मार्केट की बात करें तो आईपीओ आज 51 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। अगर यही हाल लिस्टिंग तक कंपनी शेयर बाजार में 172 रुपये के पर लिस्ट हो सकता है। निवेशकों को पहला दिन 42 प्रतिशत का लाभ हो सकता है।
दो दिन में 10 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था
दूसरे दिन यानी 31 मई को आईपीओ को 30.59 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। रिटेल कैटगरी में दूसरे दिन सबसे अधिक 52.19 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। वहीं, पहले दिन आईपीओ को 10.43 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)