Dividend Stock: इस हफ्ते शेयर बाजारों में कई कंपनियां एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेंगी। इन कंपनियों में आईटीसी, आईसीआईसीआई लैम्बॉर्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, आनंद राठी, इंडियन बैंक आदि शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन सा स्टॉक किस दिन शेयर बाजारों में एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेगा।
3 जून 2024
1- आनंद राठी- कंपनी ने 1 शेयर पर 9 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
2- डी बी कॉर्प लिमिटेड – कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 8 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
3- रैलिज़ इंडिया लिमिटेड – कंपनी ने एक शेयर पर 2.5 रुपये का डिविडेंड देने की घोषणा की है।
4- सुंदरम् फास्टनर्स लिमिटेड – इस कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को हर एक शेयर पर 4.17 रुपये का डिविडेंड मिलेगा।
4 जून 2024
1- Foseco India Ltd – कंपनी ने हर शेयर पर 24 रुपये का डिविडेंड देगी।
2- आईटीसी लिमिटेड – यह कंपनी निवेशकों को 7.5 रुपये का फाइनल डिविडेंड देगी।
5 जून 2024
1- मण्णापुरम फाइनेंस – कंपनी ने हर शेयर पर 1 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है।
6 जून 2024
1- Clara Industries – कंपनी की तरफ से एक शेयर पर निवेशकों को 0.5 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
2- Vuenow Infratech Ltd – कंपनी ने हर शेयर 0.25 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
7 जून 2024
1- होम फर्स्ट फाइनेंस कंपनी इंडिया लिमिटेड – कंपनी ने एक शेयर पर 3.4 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
2- हिमाद्री स्पेशिएल्टी केमिकल लिमिटेड – कंपनी की तरफ से एक शेयर 0.50 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा
3- आईसीआईसीआई लैम्बॉर्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड – इस कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 6 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
4- इंडियन हॉस्टल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड – कंपनी ने एक शेयर पर 1.75 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है।
5- इंडिया मार्ट इंटरमेश लिमिटेड – इस कंपनी की तरफ से हर शेयर पर 20 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
6- इंडियन बैंक – इस सरकारी बैंक की तरफ से निवेशकों के बीच एक शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड दिया जाएगा।
7- जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड – कंपनी हर शेयर पर 2 रुपये का डिविडेंड देगी।
8- रिचफिल्ड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड – इस कंपनी ने भी हर शेयर 0.80 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।
9- एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज लिमिटेड – कंपनी एक शेयर पर 1.2 रुपये का डिविडेंड देगी।
10- यूएनओ मिंडा लिमिटेड – कंपनी ने 1.35 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है।