Construction Stock: सिविल कंस्ट्रक्शन की कंपनी अहलूवालिया कॉन्ट्रैक्ट्स को वीकेंड में एक वर्क ऑर्डर मिला है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उसे हाल ही में 2 बड़े ऑर्डर मिले हैं जिसकी वैल्यु 2245 करोड़ रुपए है. स्टॉक के लिए यह पॉजिटिव ट्रिगर है. सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो यहां एक्शन देखने को मिल सकता है. इस हफ्ते यह शेयर 1169 रुपए (Ahluwalia Contracts Share Price) पर बंद हुआ.
पहला ऑर्डर ज्वैलरी पार्क डेवलप करने का मिला है
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Ahluwalia Contracts को इंडिया ज्वैलरी पार्क मुंबई से 2157 करोड़ रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है. इस प्रोजेक्ट को 32 महीनों में पूरा करना है. नवी मुंबई के महापे में कंपनी को जेम्स एंड ज्वैलरी पार्क को डेवलप करना है जो EPC प्रोजेक्ट है.
दूसरा ऑर्डर गोवा हयात होटल से मिला है
Ahluwalia Contracts को दूसरा ऑर्डर हयात होटल गोवा से मिला है. यह ऑर्डर 88.15 करोड़ रुपए का है. इस प्रोजेक्ट को 15 महीनों में पूरा करना है. कंपनी ने बताया कि FY25 में अब तक कंपनी को ये दोनों ऑर्डर मिले हैं. इन ऑर्डर की कुल वैल्यु 2245.15 करोड़ रुपए है.
Ahluwalia Contracts का ऑर्डर बुक
हाल ही में कंपनी ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. Ahluwalia Contracts ने अपने प्रजेंटेशन में बताया कि मार्च 2024 के आधार पर उसका अधूरा ऑर्डर बुक 11179.90 करोड़ रुपए का है. ग्रॉस ऑर्डर बुक 19706.7 करोड़ रुपए का है. FY24 में कंपनी को कुल 6536.8 करोड़ रुपए का फ्रेश ऑर्डर मिला है. 15 राज्यों में 50 से अधिक प्रोजेक्ट्स जारी हैं.
Ahluwalia Contracts Share Price History
Ahluwalia Contracts का शेयर इस हफ्ते 1169 रुपए पर बंद हुआ. 29 मई को इस स्टॉक ने 1385 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस हफ्ते शेयर में 8.4 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक 50 फीसदी, छह महीने में 40 फीसदी और एक साल में 100 फीसदी का रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये stock .Market news के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)