Markets

Market next Week : 41 स्मॉलकैप शेयर 10-21% टूटे, जानिए अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market next Week : बीते हफ्ते के दौरान ब्रॉडर इंडेक्स दबाव में रहे। 31 मई को खत्म हुए हफ्ते में बाजार में करीब 2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। निवेशक एग्जिट पोल और आम चुनाव के अंतिम नतीजों से पहले सतर्क नजर आए। इस हफ्ते, निफ्टी 50 इंजेक्स 426.4 अंक या 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 22,530.70 पर बंद हुआ, जबकि बीएसई सेंसेक्स 1,449.08 अंक या 1.92 फीसदी की गिरावट के साथ 73,961.31 पर बंद हुआ।

ब्रॉडर इंडेक्सों में, बीएसई स्मॉल-कैप, मिड-कैप और लार्ज-कैप इंडेक्स 1.5-2 फीसदी गिरे। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 53,043.6 के नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। लेकिन सप्ताह के दौरान इसमें 1.4 फीसदी की गिरावट आई। निफ्टी पीएसयू बैंक को छोड़कर दूसरे सभी सेक्टोरल इंडेक्स नकारात्मक नोट पर बंद हुए। आईटी इंडेक्स 4.2 फीसदी गिरा, निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 3.3 फीसदी टूटा, निफ्टी तेल और गैस इंडेक्स 3 फीसदी गिरा, और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स 2.4 फीसदी टूटा।

बीते हफ्ते के दौरान विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 7,754.40 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी बेची, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 14,935.15 करोड़ रुपये मूल्य की इक्विटी खरीद

बीते हफ्ते बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। श्नाइडर इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर, आईएफबी इंडस्ट्रीज, साधना नाइट्रोकेम, 63 मून्स टेक्नोलॉजीज, एमटीएआर टेक्नोलॉजीज, ताज जीवीके होटल्स एंड रिसॉर्ट्स, सारदा एनर्जी और मिनरल्स में 15-21 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।

दूसरी तरफ जेडएफ कमर्शियल व्हीकल कंट्रोल सिस्टम्स इंडिया, वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज, रतनइंडिया पावर, जॉनसन कंट्रोल्स-हिताची एयर कंडीशनिंग इंडिया, टेक्नो इलेक्ट्रिक एंड इंजीनियरिंग कंपनी और जुबिलेंट इंडस्ट्रीज में 20 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई।

अगले हफ्ते कैसी रह सकती है बाजार की चाल

प्रभुदास लीलाधर के विक्रम कासट का कहना है कि 23,110 के स्तर को छूने के बाद, निफ्टी इंडेक्स में निगेटिव रुझान के साथ भारी वोलैटिलिटी देखने को मिली। निफ्टी इस समय 22,380 के करीब स्थित 50EMA जोन के आसपास अनिश्चितता की स्थिति में दिख रहा है। निफ्टी के 22,700 के स्तर को पार करने पर ही इसमें नई तेजी देखने को मिलेगा।

विक्रम कासट ने आगे कहा कि चुनाव परिणाम निकट आने के साथ ही आने वाले दिनों में भारी वोलैटिलिटी और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। बैंक निफ्टी. निफ्टी सूचकांक की तुलना में बेहतर स्थिति में है। ये 48,000-48,300 के अहम 50EMA स्तर से ऊपर बना हुआ है। 49,000 के ऊपर जाने पर बैंक निफ्टी में नई तेजी देखने को मिल सकती है। जबकि 47,200 का स्तर इंडेक्स के लिए अच्छा सपोर्ट है। वहीं, सेंसेक्स के लिए 73,400 के स्तर पर सपोर्टऔर 74,400 के स्तर पर रजिस्टेंस दिख रहा है।

असित सी. मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स में तकनीकी और डेरिवेटिव्स रिसर्च के एवीपी ऋषिकेश येदवे का कहना है कि लोकसभा चुनावों के एग्जिट पोल से पहले निफ्टी इंडेक्स ने होमिंग पिजन कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है। 50-डीईएमए (डेज एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज) 22,390 के करीब है, और 100-डीईएमए 22,000 के स्तर के करीब है। ऐसे में 22,390 और 22,000 इंडेक्स के लिए शॉर्ट टर्म सपोर्ट को रूप में काम कर सकते हैं जबकि 22,800 और 23,110 शॉर्ट टर्म रजिस्टेंस का काम कर सकते हैं।

शेयरखान के जतिन गेडिया का कहना है कि डेली चार्ट पर निफ्टी पिछले कारोबारी सत्र के रेंज के भीतर ही कंसोलीडेट हुआ और इसने एक इनसाइड बार पैटर्न बनाया है। ऐसे में 22700 – 22400 की रेंज का ऊपरी झोर बाजार के लिए बहुत अहम बन गया है। इस रेंज को किसी भी तरफ आने वाला ब्रेकआउट बाजार की दिशा साफ करेगा। निफ्टी के लिए 22420- 22313 पर अच्छा सपोर्ट है। जबकि 22820 – 22900 का स्तर शॉर्ट टर्म में इसके लिए रजिस्टेंस का काम करेगा।

डिस्क्लेमर: stock market news पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को stock market news की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top