Tata steel share price: टाटा ग्रुप की कंपनी- टाटा स्टील के शेयर में शुक्रवार को एक बार फिर तेजी देखी गई। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यह शेयर करीब 2 फीसदी चढ़कर 167.15 रुपये के स्तर पर बंद हुआ। 27 मई 2024 को यह शेयर 178 रुपये के स्तर तक गया था। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई है। एक जून 2023 को यह शेयर 105.80 रुपये पर था। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।
शेयर का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज जेएम फाइनेंशियल ने टाटा स्टील के शेयर को खरीदने की सलाह दी है। ब्रोकरेज का अनुमान है कि शेयर 180 रुपये तक जा सकता है। इसी तरह, टाटा स्टील के शेयर के लिए ब्रोकरेज जेफरीज ने ₹195 का टारगेट प्राइस तय किया है।
कैसे रहे मार्च तिमाही के नतीजे
मार्च, 2024 की तिमाही में टाटा स्टील का प्रॉफिट 64.59 प्रतिशत घटकर 554.56 करोड़ रुपये रह गया है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 1,566.24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 63,131.08 करोड़ रुपये से घटकर 58,863.22 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी का खर्च एक साल पहले के 59,918.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 56,496.88 करोड़ रुपये रहा। टाटा स्टील के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-2024 के लिए 3.60 रुपये डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
ब्रिटेन के कारोबार में मचा है बवाल
टाटा स्टील के ब्रिटेन कारोबार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ब्रिटेन के स्टीलवर्कर्स यूनियन ने छंटनी के विरोध में टाटा स्टील के पोर्ट टैलबोट और न्यूपोर्ट ललनवर्न में स्थित प्लांट्स में 1,500 कर्मचारियों की औद्योगिक कार्रवाई जारी रखने की घोषणा की है। टाटा स्टील ने अपनी पुरानी ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने के कारण कर्मचारियों की छंटनी की है, जिसके विरोध में उक्त कार्रवाई की जाएगी। औद्योगिक कार्रवाई का अर्थ कर्मचारियों के असंतोष का अस्थायी प्रदर्शन है। इसमें हड़ताल या काम में कमी शामिल है।
बता दें कि टाटा स्टील ने अप्रैल में वेल्स स्थित अपने पोर्ट टैलबोट स्टीलवर्क्स में अत्याधुनिक इलेक्ट्रिक आर्क फर्नेस को अपनाने के लिए 1.25 अरब पाउंड का निवेश करने और दो पुराने ब्लास्ट फर्नेस को बंद करने का फैसला किया था।