Coal India: कोल इंडिया का प्रोडक्शन मई महीने में 7.5 फीसदी बढ़ गया है। वहीं, इसके कोयला उठाव में भी 7.2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 1 जून को जारी प्रेस स्टेटमेंट में कोल इंडिया ने बताया कि मई महीने में उसका कोल प्रोडक्शन 64.5 मिलियन टन (MT) तक पहुंच गया, जबकि पिछले साल यह 59.9 MT था। इस अवधि में कोयला उठाव 63.7 MT से बढ़कर 68.2 MT हो गया। कोल इंडिया के शेयरों में बीते शुक्रवार को 1.82 फीसदी की तेजी आई है। यह स्टॉक BSE पर 491.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।
Coal India का कुल कोयला फंडार 25% बढ़ा
20 मई को कोयला मंत्रालय ने खुलासा किया कि 15 मई तक भारत का कुल कोयला भंडार 25 फीसदी बढ़कर 147 मीट्रिक टन हो गया, जो पिछले साल दर्ज 117 मीट्रिक टन से अच्छी-खासी बढ़ोतरी है।
इसमें थर्मल पावर प्लांट में कोयले का भंडार 45 मीट्रिक टन रहा, जो पिछले साल के 34.83 मीट्रिक टन से 29 फीसदी अधिक है। कोल इंडिया लिमिटेड ने 85 मीट्रिक टन के पिट हेड स्टॉक का दावा किया। यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 30 फीसदी अधिक है। कोल इंडिया ने यह भी बताया कि एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (L&R) संजय खरे 31 मई को अपनी रिटायरमेंट की आयु पूरी होने पर पद छोड़ देंगे।
कैसा रहा है Coal India के शेयरों का प्रदर्शन
कोल इंडिया के शेयरों का 52-वीक हाई 507.30 रुपये और 52-वीक लो 223.30 रुपये है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 9 फीसदी की तेजी आई है। वहीं, पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 41 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 28 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 113 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में यह शेयर 248 फीसदी चढ़ा है।