Bonus Stock 2024: बोनस शेयर बांटने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। रेमेडियम लाइफकेयर लिमिटेड (Remedium Lifecare Ltd) ने बोनस शेयर बांटने का फैसला किया है। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। बता दें, स्टॉक की कीमत 100 रुपये से कम है।
जुलाई में है रिकॉर्ड डेट?
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 3 शेयर बोनस के तौर पर देने का फैसला किया है। कंपनी ने इस बोनस इश्यू के लिए 6 जुलाई 2024, शनिवार की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। यानी इस दिन जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें ही बोनस शेयर का लाभ मिलेगा।
दूसरी बार बोनस शेयर बांट रही है कंपनी
कंपनी पहली बार 28 जुलाई 2023 को एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने 5 शेयरों पर 9 शेयर बोनस दिया था। इस स्टॉक को 2 बार बंटवारा भी हो गया है। 1 सितंबर 2023 को स्टॉक एक्स-स्प्लिट ट्रेड किया था। तब कंपनी के शेयरों को 2 हिस्सों में बांटा गया था। जिसके बाद फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 5 रुपये हो गई थी।
इसी साल 23 फरवरी को स्टॉक एक्स-स्प्लिट ट्रेड किया था। तब कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 5 रुपये से घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा है?
शुक्रवार को कंपनी के शेयरों भाव 0.51 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 9.9 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, बीते 1 महीने में इस स्टॉक का भाव 24 प्रतिशत तक गिर चुका है।
कंपनी का 52 वीक हाई 179.66 रुपये और 52 वीक लो लेवल 66.83 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 779.18 करोड़ रुपये का है।