ऑटो कंपोनेंट्स एंड इक्विपमेंट्स इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने लंबी अवधि का नजरिया रखने वाले निवेशकों को मालामाल कर दिया है। संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने साल 2000 से लेकर अब तक इनवेस्टर्स को 9 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है। वहीं, संवर्धन मदरसन ने पिछले 15 साल में लोगों को 6 बार बोनस शेयर दिए हैं। ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने पिछले 15 साल में ही 1 लाख रुपये के इनवेस्टमेंट को 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा बना दिया है।
1 लाख रुपये के ऐसे बन गए 2.5 करोड़ रुपये से ज्यादा
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल ने साल 2000 से लेकर अब तक 9 बार बोनस शेयर दिए हैं। हमने पिछले 15 साल का डेटा लिया है। संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर 29 मई 2009 को 6.80 रुपये पर शेयर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 29 मई 2009 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये का निवेश किया होता तो उसे संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के 14704 शेयर मिलते। कंपनी ने साल 2009 से लेकर अब तक 6 बार बोनस शेयर दिए हैं। कंपनी ने अक्टूबर 2012, दिसंबर 2013, जुलाई 2015, जुलाई 2017, अक्टूबर 2018 और अक्टूबर 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। यानी, कंपनी ने हर 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है। अगर 6 बार में दिए गए बोनस शेयरों को जोड़ें तो 1 लाख रुपये से खरीदे गए कुल शेयरों की संख्या बढ़कर 167487 शेयर हो जाती है। संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयर 31 मई 2024 को 152.25 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। करेंट शेयर प्राइस के हिसाब से 167487 शेयरों की मौजूदा वैल्यू 2.5 करोड़ रुपये होती। हमने अपने कैलकुलेशन में कंपनी के स्टॉक स्प्लिट को शामिल नहीं किया है।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 95% का उछाल
संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल (Samvardhana Motherson International) के शेयरों में पिछले एक साल में 95 पर्सेंट का उछाल आया है। ऑटो इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के शेयर 31 मई 2023 को 79.01 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 31 मई 2024 को 152.25 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 6 महीने में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों में 65 पर्सेंट से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 45 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 156.95 रुपये है। वहीं, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 78.35 रुपये है।