Hot Stocks: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 31 मई को तेजी के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 210 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जो आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर फोकस में रह सकते हैं। इन शेयरों में अपोलो हॉस्पिटल्स से लेकर मूथुट फाइनेंस तक शामिल हैं।
1. अपोलो हॉस्पिटल्स एंटरप्राइज (Apollo Hospitals Enterprise)
कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 77.5% बढ़कर 258.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 145.6 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू 14.9% बढ़कर 4,944 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 4302.2 करोड़ रुपये था। कंपनी ने हर शेयर पर 10 रुपये के डिविडेंड का भी ऐलान किया है।
2. भारत डायनेमिक्स (Bharat Dynamics)
कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 89% बढ़कर 288.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 152.8 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू 7% बढ़कर 854.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 798.3 करोड़ रुपये था
3. मुथूट फाइनेंस (Muthoot Finance)
कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 17% बढ़कर 1,056.3 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 902.7 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू 15.2% बढ़कर 2,134.8 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 1,853.3 करोड़ रुपये था।
4. BGR एनर्जी सिस्टम्स (BGR Energy Systems)
कंपनी को मार्च तिमाही में 129.4 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा, जबकि पिछले साल यह 217.6 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। वहीं रेवेन्यू 59.4% बढ़कर 170 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 106.7 करोड़ रुपये था।
5. लक्स इंडस्ट्रीज (Lux Industries)
कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 84.6% बढ़कर 55.1 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 29.8 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू 1.3% घटकर 707.6 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 716.9 करोड़ रुपये था।
6. मोल्ड-टेक पैकेजिंग (Mold-Tek Packaging)
कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 21.9% घटकर 18 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 23 करोड़ रुपये था। वहीं रेवेन्यू 4.2% घटकर 176.9 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 184.7 करोड़ रुपये था।
7. सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज (Sun Pharmaceutical Industries)
फार्मा कंपनी ने 12.5 करोड़ रुपये में इंडियन फाउंडेशन फॉर क्वालिटी मैनेजमेंट के 14.28% शेयर खरीदने के लिए प्रेफरेंशियल ऑफर स्वीकार कर लिया है।
8. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (Jio Financial Services)
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने 30 मई को अपने ‘JioFinance’ (जियो फाइनेंस) ऐप का वीटा वर्जन लॉन्च किया। यह ऐप यूजर्स को डिजिटल बैंकिंग से लेकर UPI ट्रांजैक्शंस, बिल सेटलमेंट, इंश्योरेंस एडवाइजरी जैसी सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर देगा। कंपनी ने कहा कि यह ऐप डेली फाइनेंस और डिजिटल बैंकिंग में क्रांतिकारी बदलाव ला सकती है।
9. कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (KIMS)
KIMS की सहायक कंपनी KIMS हॉस्पिटल बेंगलुरु ने इलेक्ट्रॉनिक सिटी के पीपुल्स एजुकेशन सोसाइटी (PES) कैंपस में एक सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बनाने के लिए एक लीज एग्रीमेंट किया है। साथ ही उसने इस प्रस्तावित हॉस्पिटल को मैनेज करने के लिए PES के साथ एक मैनेजमेंट एग्रीमेंट भी किया है।
10. हिल्टन मेटल फोर्जिंग (Hilton Metal Forging)
बोर्ड ने कंपनी के शेयरों 1:10 के अनुपात में बांटने यानी स्टॉक स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत कंपनी के 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 शेयरों में बांटा जाएगा।