Page Industries Ltd Share Price: डिविडेंड देने वाली कंपनियों पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। शेयर बाजार में आज यानी शुक्रवार को पेज इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड करने जा रहे हैं। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को एक शेयर पर 120 रुपये का डिविडेंड (Dividend Stock) दिया जाएगा। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस डिविडेंड देने वाले स्टॉक के विषय में –
पेज इंडस्ट्रीज एक्स-डिविडेंड डेट आज
कंपनी ने 23 मई को दी जानकारी में बताया था कि डिविडेंड के लिए 31 मई की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया है। जोकि आज है। अब आज की तारीख में जिन निवेशकों का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में रहेगा उन्हें हर एक शेयर पर 120 रुपये का फायदा होगा। बता दें, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेज इंडस्ट्रीज का यह चौथा अंतरिम डिविडेंड है।
योग्य निवेशकों को कंपनी की तरफ से 22 जून 2024 या उससे पहले डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा।
डिविडेंड देने का लम्बा है इतिहास
कंपनी ने पहली बार डिविडेंड 2007 में दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर 6 रुपये का डिविडेंड दिया था। तब से लगातार कंपनी की तरफ से निवेशकों को डिविडेंड बांटा जा रहा है। आज से पहले पेज इंडस्ट्रीज 16 फरवरी 2024 को एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर ट्रेड किया था। तब कंपनी ने योग्य निवेशकों को हर शेयर पर 100 रुपये का डिविडेंड दिया था।
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन?
गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में बाजार के बंद होने के समय पर 3.94 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,970.15 रुपये पर था। पिछले एक साल के दौरान कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को 2.4 प्रतिशत का नुकसान हुआ है। Trendlyne के डाटा के अनुसार बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों का भाव 10.2 प्रतिशत बढ़ा है।