Uncategorized

सिगरेट बनाने वाली कंपनी का बड़ा ऐलान, हर शेयर पर देगी ₹56 का डिविडेंड

 

Dividend Stock: सिगरेट बनाने वाली कंपनी गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया (Godfrey Phillips India) ने अपने निवेशकों को बड़ा मुनाफा बांटेगी। कंपनी ने आज गुरुवार को जनवरी-मार्च 2024 तिमाही के नतीजे घोषित किए। कंपनी का मार्च तिमाही में प्रॉफिट बढ़ा है। कंपनी ने मार्च तिमाही के नतीजे के साथ ही डिविडेंड का भी ऐलान किया है। गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया ने अपने शेयरधारकों के लिए अपने अब तक के सबसे अधिक डिविडेंड की भी घोषणा की है। कंपनी के बोर्ड ने 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए 56 रुपये प्रति शेयर के अंतिम डिविडेंड की सिफारिश की है। यह शेयरधारकों की अप्रूवल के तहत है।

मार्च तिमाही के नतीजे

गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया का समेकित नेट प्रॉफिट 2.42% बढ़कर 3,943.95 रुपये हो गया है, यह वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में 45.59% बढ़कर 214.16 करोड़ रुपये हो गया। जबकि वित्त वर्ष 23 की चौथी तिमाही में यह 147.10 करोड़ रुपये था। 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में परिचालन से राजस्व (उत्पाद शुल्क को छोड़कर) सालाना 20% बढ़कर 965.78 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का Q4 FY24 में कर पूर्व लाभ 269.45 करोड़ रुपये रहा, जो Q4 FY23 में दर्ज 185.98 करोड़ रुपये की तुलना में 44.88% अधिक है। तिमाही के दौरान कुल खर्च सालाना 21.13% बढ़कर 1,052.66 करोड़ रुपये हो गया। पूरे वर्ष के आधार पर, कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 27.89% बढ़कर 883.04 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी के शेयरों के हाल

कंपनी के शेयर आज गुरुवार को 2% से अधिक टूटकर 3,803.30 पर बंद हुए हैं। महीनेभर में 15.57% और छह महीने में 83.35% चढ़ा है। इस साल अब तक यह शेयर 81.75% चढ़ा है। सालभर में 118.38% चढ़ा है। पांच साल में यह शेयर 306.49% चढ़ा है।

कंपनी का कारोबार

गॉडफ्रे फिलिप्स की सिगरेट, चबाने वाले प्रोडक्ट्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स के निर्माण, सिगरेट, तंबाकू उत्पादों, चाय और अन्य रिटेल प्रोडक्ट्स के कारोबार, वेपिंग प्रोडक्ट्स के कारोबार और डिस्ट्रिब्यूटर्स, सिक्योरिटीज के अधिग्रहण और रियल एस्टेट विकास कारोबार में उपस्थिति है।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top