RattanIndia Power share: रतनइंडिया पावर के शेयर पिछले कई ट्रेडिंग सेशंस से फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में आज 5% का अपर सर्किट लग गया और यह 18.52 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गया। पिछले पांच दिन में यह पेनी शेयर करीबन 21% तक चढ़ गया है। वहीं, पिछले एक महीने यानी 20 कारोबार दिन में यह शेयर 100% से अधिक चढ़ गया है। 2 मई को इस शेयर की कीमत 9 रुपये थी। यानी महीने भर के भीतर ही इस शेयर ने अपने निवेशकों के पैसे डबल कर दिए। बता दें कि शेयरों में इस तेजी के पीछे मार्च तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी मार्च तिमाही में मुनाफे में आई है, पिछले साल इसी तिमाही में यह घाटे में थी।
मार्च तिमाही के नतीजे
रतनइंडिया पावर ने हाल ही अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। मार्च 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को 10,665.75 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी को एक साल पहले की समान तिमाही में 483.19 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। यह मुनाफा अचानक बढ़ी आय के चलते हुआ है। तिमाही में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 988.64 करोड़ रुपये से बढ़कर 995.73 करोड़ रुपये हो गई। पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 8,896.75 रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष में उसे 1,869.85 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष में कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 3,559.36 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,704.78 करोड़ रुपये हो गई। बता दें कि यह कंपनी कर्ज फ्री है।
शेयरों के हाल
आपको बता दें कि रतनइंडिया पावर के शेयर पिछले छह महीने में 106% और इस साल YTD में अब तक 98% चढ़ गया है। सालभर इसने 444.78% का रिटर्न दिया है। एनएसई पर स्टॉक की 52-सप्ताह की रेंज 3.10 रुपये और 18.25 रुपये है। मौजूदा बाजार प्राइस पर स्टॉक छोटी और लंबी अवधि में मूविंग औसत (ईएमए) – 20-दिन, 50-दिन, 100-दिन और 200-दिवसीय ईएमए से ऊपर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि हाल ही एक मीडिया को इंटरव्यू देते हुए मार्केट एनालिस्ट संजीव भसीन ने पावर शेयर को नया सोना कहा था और रतनइंडिया पावर का टारगेट प्राइस 18 रुपये दिया था।