Defence PSU Stock: डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी भारत डायनामिक्स ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट करीब 90 फीसदी उछाल के साथ 289 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 7 फीसदी उछाल के साथ 854 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी हर शेयर पर कमाई 7.88 रुपए पर पहुंच गई है. यह शेयर 1546 रुपए (Bharat Dynamics Share Price) पर बंद हुआ. दो हफ्ते में इस स्टॉक में 50 फीसदी का जोरदार उछाल आया है.
Bharat Dynamics Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही में Bharat Dynamics का EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 72 फीसदी उछाल के साथ 316.5 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 205.81 करोड़ रुपए से बढ़कर 387.87 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 23% से बढ़कर 37.1% पर पहुंच गया है.
Bharat Dynamics Dividend Details
Bharat Dynamics के बोर्ड ने 5 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर प्रति शेयर 85 पैसे का फाइनल डिविडेंड जारी किया है. FY24 में इससे पहले कंपनी ने 8.85 रुपए का अंतरिम डिविडेंड दिया था जिसका भुगतान मार्च 2024 में ही किया जा चुका है. हाल ही में कंपनी ने 2:1 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट किया है जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 24 मी था. यही वजह है कि शेयर में जोरदार एक्शन है.
Bharat Dynamics Share Price History
Bharat Dynamics का शेयर 1547 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 24 मई को इस स्टॉक ने 1650 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. क्लोजिंग आधार पर इस स्टॉक ने एक हफ्ते में करीब 10 फीसदी, दो हफ्ते में 50 फीसदी, एक महीने में 57 फीसदी, तीन महीने में 70 फीसदी, इस साल अब तक 80 फीसदी का रिटर्न दिया है. 1 साल का रिटर्न करीब 200 फीसदी है.