केएनआर कंस्ट्रक्शन के शेयरों में आज 30 मई को 8 फीसदी से अधिक की रैली देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 8.23 फीसदी की बढ़त के साथ 303.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। वहीं, स्टॉक ने आज इंट्राडे में 309.65 रुपये क अपने 52-वीक हाई को छू लिया। दरअसल, कंपनी ने FY24 की चौथी तिमाही में मजबूत नतीजे जारी किए हैं। यही वजह है कि आज कंपनी के शेयरों में जमकर खरीदारी हो रही है। आज की तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 8,508.75 करोड़ रुपये हो गया है। स्टॉक का 52-वीक लो 226.20 रुपये है।
KNR Constructions के नेट प्रॉफिट में 140% का उछाल
मार्च तिमाही के दौरान केएनआर कंस्ट्रक्शन का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 140 फीसदी बढ़ गया है। कंपनी ने इस अवधि में 353 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। वहीं, तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 13.54 फीसदी बढ़कर 1,414 करोड़ रुपये हो गई है। पूरे वित्त वर्ष में इन्फ्रॉस्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी का नेट प्रॉफिट 69.73 फीसदी बढ़कर 777.40 करोड़ रुपये हो गया और बिक्री 9.04 फीसदी बढ़कर 4,429.49 करोड़ रुपये हो गई।
वर्ष के दौरान कंपनी को 12 मार्च 2024 को पैकेज – 2 में (नलगोंडा और खम्मम पीएच डिवीजनों) अधिकार क्षेत्र के तहत अमृत 2.0 के तहत 26 ULB में वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स और 04 यूएलबी में सीवरेज प्रोजेक्ट्स के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) प्राप्त हुआ। प्रोजेक्ट की लागत लगभग 1,104 करोड़ रुपये अनुमानित है।
कैसा रहा है KNR Constructions के शेयरों का प्रदर्शन
पिछले एक महीने में KNR Constructions के शेयरों में 13 फीसदी की तेजी आ चुकी है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 6 फीसदी का रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 17 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसके निवेशकों को 22 फीसदी का रिटर्न मिला है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 201 फीसदी का मुनाफा कराया है।
केएनआर कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सर्विसेज प्रदान करती है। इसकी प्रमुख प्रोजेक्ट्स में सड़कें और राजमार्ग शामिल हैं। कंपनी के पास कई बिल्ड-ऑपरेट-ट्रांसफर (BOT)/HAM प्रोजेक्ट्स का पोर्टफोलियो है। वर्तमान में तेलंगाना, कर्नाटक और बिहार में इसके 668 लेन किलोमीटर प्रोजेक्ट हैं।