Markets

Buzzing Stocks: टाटा स्टील से लेकर बाटा इंडिया तक, आज इन 10 शेयरों में दिख सकता है जोरदार एक्शन

Buzzing Stocks in News: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 30 मई को गिरावट के साथ खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबित, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 54.50 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान खबरों के दम पर जोरदार एक्शन देखने को मिल सकता है। इन शेयरों में टाटा स्टील, कमिंस इंडिया और लेमन ट्री होटल्स जैसे नाम शामिल हैं।

1. टाटा स्टील (Tata Steel)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 64.6 फीसदी घटकर 554.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,566.2 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 6.8 फीसदी घटकर 58,687.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 62,961.5 करोड़ था। कंपनी ने हर शेयर पर 3.60 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

2. कमिंस इंडिया (Cummins India)

 

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 54.4 फीसदी बढ़कर 538.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 348.9 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 20 फीसदी बढ़कर 2,319 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,933.9 करोड़ था। कंपनी ने हर शेयर पर 20 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 46.7 फीसदी बढ़कर 41.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 28.3 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 9.2 फीसदी बढ़कर 356.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 392.7 करोड़ था।

4. लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 42.3 फीसदी बढ़कर 84 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 59 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 29.5 फीसदी बढ़कर 327.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 252.7 करोड़ था।

5. जीएमआर एयरपोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर (GMR Airports Infrastructure)

कंपनी का शुद्ध घाटा मार्च तिमाही कम होकर 167.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 638.9 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 29.5 फीसदी बढ़कर 2,446.8 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,889.7 करोड़ था।

6. बाटा इंडिया (Bata India)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 3 फीसदी घटकर 63.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 65.6 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 2.5 फीसदी बढ़कर 797.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 778.6 करोड़ था। कंपनी ने हर शेयर पर 12 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

7. केफिन टेक्नोलॉजी (KFin Technologies)

इस शेयर में आज एक ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है। जनरल एटलांटिक सिंगापुर कंपनी की 4.1 फीसदी हिस्सेदारी बेच सकती है, जिसकी वैल्यू 500 करोड़ रुपये है। निवेशकों से अधिक दिलचस्पी मिलने पर 833.3 करोड़ रुपये तक की हिस्सेदारी बेची जा सकती है। इसके लिए फ्लोर प्राइस 712.50 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।

8. एसजेवीएन (SJVN)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 255 फीसदी बढ़कर 61.1 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17.2 करोड़ रुपये था। हालांकि इसका रेवेन्यू 4.1 फीसदी घटकर 482.9 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 503.8 करोड़ था।

9. हेरिटेज फूड्स (Heritage Foods)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 126 फीसदी बढ़कर 40.5 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 17.9 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 16.3 फीसदी बढ़कर 950.6 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 817.6 करोड़ था।

10. बैनको प्रोडक्ट्स (Banco Products)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में 33.6 फीसदी बढ़कर 68.2 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 51 करोड़ रुपये था। वहीं इसका रेवेन्यू 19.3 फीसदी बढ़कर 730.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 612.3 करोड़ था।

Source link

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top