29 मई को बेंचमार्क इडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी लगातार चौथे दिन गिरावट के साथ बंद हुए है। मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार में गिरावट जारी रही और दिन चढ़ने के साथ ही गिरावट बढ़ती गई। इंट्राडे में सेंसेक्स और निफ्टी 74,500 और 22,700 से नीचे चले गए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 667.55 अंक या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 74,502.90 पर और निफ्टी 183.50 अंक या 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 22,704.70 पर बंद हुआ है। आज के सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव वाले शेयर इस प्रकार हैं-
Campus Activewear | CMP: Rs 294 | मार्च 2024 को समाप्त हुई तिमाही में कैंम्पस एक्टिवीयर का प्रदर्शन मजबूत रहा है। इसके चलते आज ये शेयर 17 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार करता दिखा। मोतीलाल ओसवाल ने 295 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक पर अपनी ‘खरीद’ कॉल बरकरार रखी है। जेएम फाइनेंशियल ने भी स्टॉक पर ‘खरीद’ रेटिंग बरकरार रखी है। लेकिन लक्ष्य मूल्य को घटाकर 295 रुपये प्रति शेयर कर दिया है।
Suzlon Energy | CMP: Rs 46 | सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी को आदित्य बिड़ला समूह के लिए गुजरात और राजस्थान में 551.25 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना के लिए ऑर्डर मिला है। नुवामा ने अच्छी ग्रोथ संभावनाओं का हवाला देते हुए इस काउंटर पर ‘buy’ कॉल के साथ कवरेज शुरू किया है।
IRCTC | CMP: Rs 1,044 | इस रेलवे पीएसयू के शेयरों में 29 मई को 3.5 फीसदी की गिरावट आई। चौथी तिमाही में कंपनी के अनुमान से कमजोर रहे हैं। वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 2 प्रतिशत बढ़कर 284 करोड़ रुपये रहा है। जबकि आय सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 1,154.8 करोड़ रुपये रही है।
PNB Housing Finance | CMP: Rs 734 | 29 मई को ब्लॉक डील के जरिए से लगभग 2.7 फीसदी इक्विटी के ट्रांसफर के बाद इस पीएनबी हाउसिंग के स्टॉक में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।
Aditya Birla Fashion and Retail | CMP: Rs 300 | चौथी तिमाही के प्रदर्शन में सुधार के बीच ब्रोकरेज फर्मों द्वारा इस स्टॉक पर सकारात्मक रुख अपनाने के बाद इस परिधान और फैशन रिटेलर के शेयरों में 5 प्रतिशत से अधिक की बढ़त हुई।
NBCC India | CMP: Rs 142 | इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के स्टॉक में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 24 प्रतिशत बढ़कर 141 करोड़ रुपये हो गया, जबकि आय 43 प्रतिशत बढ़कर 4,025 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
MTAR Technologies | CMP: Rs 1,844 | रक्षा क्षेत्र की इस कंपनी को मार्च तिमाही में मुनाफे में भारी गिरावट का सामना करना पड़ा है। जिसके बाद MTAR Tech के शेयरों में आज 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। चौथी तिमाही में कंपनी के कंसोलीडेटेड मुनाफे में 53.4 फीसदी की गिरावट दर्ज गई है।