फुटवियर कंपनी कैंपस ऐक्टिववियर के शेयर बुधवार को रॉकेट बन गए हैं। कैंपस ऐक्टिववियर के शेयर बुधवार को 17 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 295.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल अच्छे तिमाही नतीजों के बाद आया है। एक साल पहले के मुकाबले मार्च 2024 तिमाही में कैंपस ऐक्टिववियर का मुनाफा 43 पर्सेंट बढ़ा है। कैंपस ऐक्टिववियर के शेयर मंगलवार को 250.20 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 344 रुपये है। वहीं, कैंपस ऐक्टिववियर के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 212.80 रुपये है।
कंपनी को मार्च तिमाही में 32 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा
कैंपस ऐक्टिववियर (Campus Activewear) को मार्च 2024 तिमाही में 32.75 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले कंपनी का प्रॉफिट 42.76 पर्सेंट बढ़ा है। कैंपस ऐक्टिववियर को पिछले साल की मार्च तिमाही में 22.94 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी की सेल्स 4.63 पर्सेंट बढ़कर 363.86 करोड़ रुपये रही है, जो कि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 347.75 करोड़ रुपये थी। इस बीच, घरेलू ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कैंपस ऐक्टिववियर के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 295 रुपये का टारगेट दिया है
2 साल पहले 292 रुपये के दाम पर आया था कंपनी का IPO
कैंपस ऐक्टिववियर (Campus Activewear) का आईपीओ 26 अप्रैल 2022 को खुला था और यह 28 अप्रैल तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 292 रुपये था। कंपनी के शेयर 9 मई 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 355 रुपये पर लिस्ट हुए थे। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर तेजी के साथ 378.60 रुपये पर पहुंच गए थे। हालांकि, इधर पिछले कुछ समय से कैंपस ऐक्टिववियर के शेयर दबाव में थे। पिछले एक साल में कैंपस ऐक्टिववियर के शेयरों में 18 पर्सेंट के करीब गिरावट देखने को मिली है।