सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में तूफानी तेजी आई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर बुधवार को 4 पर्सेंट से अधिक की तेजी के साथ 45.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर मिलने की वजह से आई है। सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) को अपनी 3 मेगावॉट विंड टर्बाइन सीरीज के लिए 551.25 मेगावॉट का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर आदित्य बिड़ला ग्रुप से मिला है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई के करीब पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर पिछले कुछ साल में 1.72 रुपये से बढ़कर 45 रुपये के पार पहुंच गए हैं।
सुजलॉन एनर्जी को मिले ऑर्डर्स की डीटेल
सुजलॉन एनर्जी को यह ऑर्डर 2 साइट्स पर पूरा करना है। सुजलॉन एनर्जी राजस्थान के बाड़मेर जिले में 368.55 मेगावॉट कैपेसिटी डिवेलप करेगी। इसके अलावा, कंपनी गुजरात के भुज जिले में 182.7 मेगावॉट कैपेसिटी डिवेलप करेगी। आदित्य बिड़ला ग्रुप इन प्रोजेक्ट्स से जेनरेटेड पावर का इस्तेमाल कैप्टिव यूसेज में करेगा। इन प्रोजेक्ट्स को पूरा करने के बाद सुजलॉन एनर्जी इनके ऑपरेशंस और मेंटीनेंस सर्विसेज का काम भी देखेगी। इतनी कैपेसिटी वाले प्रोजेक्ट करीब 4.54 लाख घरों में बिजली उपलब्ध करा सकते हैं।
1.72 रुपये से 45 रुपये के पार पहुंचे हैं सुजलॉन के शेयर
विंड एनर्जी बिजनेस से जुड़ी कंपनी सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयरों में पिछले कुछ साल में जबरदस्त तेजी आई है। सुजलॉन एनर्जी के शेयर पिछले 4 साल में 2500 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.72 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 29 मई 2024 को 45.95 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक साल में सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में 345 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 29 मई 2023 को 10.35 रुपये पर थे। सुजलॉन एनर्जी के शेयर 29 मई 2024 को 45.95 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 50.72 रुपये है। वहीं, सुजलॉन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 10.11 रुपये है।